
पटना
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान जारी है। मतदान शाम छह बजे तक होगा। वहीं सुरक्षा कारणों से मुंगेर जिले की तीन सीटें तारापुर, मुंगेर और जमालपुर के अलावा सिमरी बख्तिायारपुर, महिषी और सूर्यगढ़ा के 56 मतदान केन्द्रों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक ही चलेगा। प्रथम चरण में 1314 उम्मीदवार मैदान में हैं, इनमें सम्राट चौधरी , विजय कुमार सिन्हा , तेजस्वी यादव , खेसारी लाल यादव सहित कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
दोपहार 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत
बिहार में 1 बजे तक कुल 42.30 % मतदान
मुंगेर में 41.47 % मतदान
नालंदा में 41.87 % मतदान
सहरसा में 44.20 % मतदान
मुजफ्फरपुर में 45.41 % मतदान
पटना में 37.72 % मतदान
सारण में 43.06 % मतदान
सीवान में 41.20 % मतदान
बेगूसराय में 46.02 % मतदान
पवन सिंह ने किया मतदान
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह ने अपने पैतृक गांव बड़हरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जोकहरी पहुंचकर मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने लोगों से लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील की।
वोटर लिस्ट से 150 लोगों का नाम गायब
छपरा विधानसभा के ब्रह्मपुर मोहल्ले के 150 लोगों का नाम वोटर लिस्ट से गायब है, जिसके चलते लोगों में भारी आक्रोश है।
सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत
बिहार में 11 बजे तक कुल 27.65 वोटिंग
समस्तीपुर में 25.11 % मतदान
आरा में 21.24 % मतदान
तरारी में 27.1 % मतदान
शाहपुर में 28.94 % मतदान
बेगूसराय में 30.37 % मतदान
गोपालगंज में 30.04 % मतदान






