Top Newsविदेश

वर्जीनिया मस्जिद के लिए ईरान से भेजी गई टाइलों की खेप अमेरिका ने किया था जब्त, अब करेगा रिलीज

वाशिंगटन, एपी। इसी साल जून में ईरानी शहर कोम (Qom) की ओर से कुरान की आयतों वाली विशेष तौर पर तैयार की गई टाइलों की खेप वर्जीनिया के लिए तोहफे के तौर पर भेजी गई थी। लेकिन अमेरिका में इसे एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया था जिसे अब ट्रेजरी डिपार्टमेंट ने रिलीज करने का फैसला लिया है। डल्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Dulles International Airport) पर कस्टम ने शिपमेंट को जब्त किया था। अमेरिकी इस्लामिक संबंधों पर परिषद ने यह जानकारी दी है। परिषद ने 16 अगस्त को यह पत्र मनासस मस्जिद (Manassas Mosque) का प्रतिनिधित्व करने वाले अटार्नी को जारी किया।

CAIR के नेशनल डिप्टी डायरेक्टर एडवर्ड अहमद मिशेल (Edward Ahmed Mitchell) ने नए रिलीज में बताया, ‘ हमारे देश में धार्मिक आजादी व विविधता के सम्मान की पुष्टि के तौर पर हम इस फैसले का स्वागत करते हैं। विभिन्न धर्म के पृष्ठभूमि से आने वाले अमेरिकियों को उनकी मान्यता के प्रतीक को अपनाने का अधिकार मिलना चाहिए।’ ईरान में मस्जिद की ओर से 340 किग्रा के टाइल्स को वर्जीनिया के मस्जिद को तोहफे के तौर पर दिया गया है। इन टाइलों पर कुरान की आयतें (verses) भी लिखीं हैं।

उल्लेखनीय है कि उत्तरी वर्जीनिया की मस्जिद ने बाइडन प्रशासन से इन टाइलों को लौटाने का आग्रह किया था जिन्हें अमेरिका के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यह कहकर जब्त कर लिया गया था कि ये ईरान पर लगे प्रतिबंधों का उल्लंघन करती हैं। मनासस मस्जिद में इमाम अबोफजल नाहिदियां ने इस मामले में कहा था कि तोहफे के तौर पर जून में ही ईरानी शहर कोम से दिए गए इन टाइलों का इस्तेमाल वर्जीनिया के मस्जिद में होना था। तोहफा होने के बावजूद एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने प्रतिबंधों का हवाला देते हुए मस्जिद को टाइलों पर दावा करने से रोक दिया।

इमाम ने यह भी कहा था कि बिना किसी रुकावट के पिछले कुछ सालों से उन्हें टाइलों की खेप मिलती रही है। सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा की ओर से जारी पत्र में मस्जिद को सूचित किया गया कि टाइल को ईरान वापस भेज दिया जाना चाहिए या नष्ट कर दिया जाना चाहिए। 

Related Articles
Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button