खेल

वीरेंद्र सहवाग ने हरभजन सिंह को याद दिलाया श्रीसंत ‘थप्पड़ कांड’, मिला ये जवाब

नई दिल्ली

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का पहला सीजन 2008 में खेला गया था। आईपीएल के पहले सीजन में एक कांड ऐसा था, जिसकी चर्चा आजतक होती है और वह है हरभजन सिंह का एस श्रीसंत थप्पड़ कांड। मुंबई इंडियंस की ओर से खेल रहे भज्जी ने किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के तेज गेंदबाज श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था, जिसके बाद श्रीसंत की रोते हुए फोटो कैमरे में कैद हो गई थी। इस थप्पड़ कांड को 15 साल हो चुके हैं, लेकिन अभी भी इसकी चर्चा हो ही जाती है। वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, एस श्रीसंत और यूसुफ पठान आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 चैम्पियन टीम इंडिया का हिस्सा थे। वर्ल्ड कप 2011 के 12 साल पूरे होने पर स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में ये चारों साथ आए थे।
 
इस शो के दौरान वैसे तो बात भारत के 2011 वर्ल्ड कप जीतने की हो रही थी, लेकिन बीच में वीरू ने भज्जी को श्रीसंत थप्पड़ कांड याद दिला दिया था। भज्जी ने तुरंत ही उनको बीच में रोका और कहा भूल जाओ उसको। दरअसल शो के बीच में एस श्रीसंत ने कहा, 'मैं एक बात यहां शेयर करना चाहता हूं कि जब भी मैं कोई टेस्ट मैच या कोई और मैच खेलने जाता था, मैं हमेशा भज्जी पाजी को गले लगाकर जाता था और इससे मेरा प्रदर्शन बेहतर होता था।'

वीरू ने इसके बाद मजे लेते हुए कहा, 'यह गले लगाने का ट्रेंड कब शुरू हुआ? मोहाली में वो जो घटना हुई थी, शायद उसके बाद से।' भज्जी ने फिर सहवाग को बीच में रोकते हुए कहा, 'भूल जाओ यार।' श्रीसंत ने फिर कहा कि यह ट्रेंड 2006 में शुरू हुआ था। फिर भज्जी ने आगे कहा, 'कुछ तो लोग कहेंगे…'

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button