
विंबलडन, एपी। ब्रिटेन के एंडी मरे ने चार साल के बाद विंबलडन में वापसी की। यहां तक कि पुरुष सिंगल्स में खेलकर एंडी मरे काफी खुश थे और उन्होंने बिना किसी नई चोट के साथ दर्शकों की जोरदार मौजूदगी के बीच इस सप्ताह तीन मैच खेले, लेकिन उनका यह सुहाना सफर शुक्रवार रात को तीसरे दौर में हार के साथ थम गया। यहां सेंटर कोर्ट पर 10वीं वरीयता प्राप्त कनाडा के डेनिस शापोवालोव ने उन्हें सीधे सेटों में 6-4, 6-2, 6-2 से पराजित किया।
22 साल के शापोवालोव को मरे कुछ खास चुनौती नहीं पेश कर पाए। शापोवालोव पहली बार विंबलडन के चौथे दौर में पहुंचे हैं। इस हार के साथ मरे अपने लिए ही एक गंभीर सवाल भी छोड़ गए। मरे ने कहा, “मेरा एक ऐसा हिस्सा है जो यह महसूस करता है कि मैंने पिछले तीन महीनों में काफी काम किया है, लेकिन मैं वैसा नहीं खेला, जैसा मैं चाहता था। मेरे पास इस टूर्नामेंट की बहुत अच्छी यादें और वस्तुएं हैं और मैं यहां कुछ शानदार माहौल में खेला था, लेकिन फिर भी, मैं आज रात अपना मैच खेल चुका हूं और मैं अपनी टीम से कह रहा हूं, जिस तरह से मैं खेला उससे मैं खुश नहीं हूं।”
लगातार चोटों की समस्या का सामना करने वाले 34 साल के मरे ने अपनी कमर की नई चोट के कारण तीन महीने की अनुपस्थिति के बाद हाल में वापसी की थी। उनके लिए सबसे गंभीर समस्या खराब कूल्हा था, जिसके उन्होंने दो आपरेशन भी कराए थे। यही कारण है कि ग्रास कोर्ट ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट विंबलडन में 2016 में अपना दूसरा खिताब जीतने वाले मरे ने 2017 के बाद से विंबलडन में कोई भी सिंगल्स मुकाबला नहीं खेला। मरे ने अपना पहला विंबलडन खिताब 2013 में जीता था, जिसके साथ वह 77 साल में विंबलडन खिताब जीतने वाले ब्रिटेन के पहले पुरुष खिलाड़ी बने थे।