धर्म

तुलसी का पौधा लगाते समय ध्यान रखने चाहिएं वास्तु नियम

वास्तु शास्त्र में भी तुलसी के पौधे को बहुत ही मत्वपूर्ण माना गया है। ऐसे में से आप घर में तुलसी का पौधा रखते समय यदि कुछ बातों का ध्यान रखते हैं, तो इससे मां लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर बनी रहती है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि तुलसी के पौधे के पास किन पौधों को नहीं रखना चाहिए, वरना आपको इसके विपरीत परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

भूल से भी न रखें ये पौधा
वास्तु शास्त्र में माना गया है कि तुलसी के पास कभी भी शमी का पौधा नहीं लगना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। अगर आपके घर ये दोनों पौधे लगे हुए हैं, तो ध्यान रखें कि इनके बीच कम-से-कम 4 से 5 फीट का अंतर होना चाहिए, ताकि आप इसके नकारात्मक परिणामों से बचे रहें।

आजकल घर में कैक्टस के पौधा रखने का भी चलन बड़ा है, लेकिन वास्तु शास्त्र की मानें तो तुलसी के पास कभी भी कांटेदार पौधा नहीं रखना चाहिए, क्योंकि इसे केतु ग्रह से जोड़कर देखा जाता है। ऐसा करने से व्यक्ति के लिए मुसीबतें बढ़ने लगती हैं। इसलिए कैक्टस के पौधे को न तो घर के अंदर रखना चाहिए और न ही तुलसी के पास रखना चाहिए।

बढ़ सकती है नकारात्मकता
वास्तु शास्त्र में यह भी माना गया है कि तुलसी के पास कभी ऐसा पौधा नहीं रखना चाहिए जिसमें से दूध जैसा तरल पदार्थ निकलता हो। क्योंकि इससे घर में नकारात्मकता बढ़ने लगती है, जिसे परिवार में लड़ाई-झगड़ा की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

कहां लगाएं तुलसी
वास्तु शास्त्र में तुलसी को लगाने के लिए ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) को बेहद शुभ माना गया है। साथ ही तुलसी का पौधा लगाने के लिए हमेशा ऐसे स्थान का चयन करें, जहां धूप आती हो। कभी भी तुलसी को अंधेरे स्थान पर न रखें। ऐसा करने से जातक को शुभ की जगह अशुभ परिणाम मिलने लगते हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button