हैदराबाद, प्रेट्र। बिहार विधानसभा चुनावों में मिली सफलता से उत्साहित एआइएमआइएम ने रविवार को अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में 100 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है। आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी भागीदारी संकल्प मोर्चा के साथ गठबंधन करके उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उतरेगी। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर इस मोर्चे के संयोजक हैं। अमूमन अंग्रेजी में संवाद करने वाले हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने हिंदी में ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
ओवैसी ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में हमने 100 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है। पार्टी ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस सिलसिले में टिकट पाने के इच्छुक लोगों के लिए फार्म भी जारी किए गए हैं।’ एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘हम ओपी राजभर साहब के भागीदारी संकल्प मोर्चे के साथ हैं। अब तक हमने किसी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन के लिए बात नहीं की है।’
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022 की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। पिछले साल बिहार विधानसभा चुनाव में एआइएमआइएम ने बंगाल से लगे मुस्लिम बहुल सीमांचल क्षेत्र की 20 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे, जिनमें से पांच पर जीत भी मिली थी।
उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेगी बहुजन समाज पार्टी
वहीं, दूसरी ओर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में किसी भी दल के साथ गठबंधन की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को सिलसिलेवार चार ट्वीट में पंजाब में अकाली दल के अलावा किसी भी राज्य में किसी के साथ भी गठबंधन से इन्कार कर दिया है।