
ठंड के मौसम हरी सब्जियों की काफी आमद होती है, जो आपके स्वास्थ्य के लिहाज से काफी फायदेमंद होती है। कई ग्रीन वेजिटेबल्स सिर्फ जाड़ों में ही मिलती है और खानें में भी काफी टेस्टी होती है, लोग इसका इंतजार भी करते हैं। सर्दियों में मेथी काफी ज्यादा उपलब्ध होती है। लोग मेथी की सब्जी से लेकर मेथी के पराठें बड़े चाव से खाते हैं। लेकिन खाने के साथ ही मेथी का एक यूज ये भी है कि आप इसको आपने बालों में हेयर कलर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप मेथी के पत्तों को अपने बालों में कलर के तौर पर कैसे और किस तरह से यूज कर सकते हैं। इसके बेनिफिट्स क्या क्या हैं-
बालों को कलर करने के लिए मेथी के पत्तों का यूज
आप अपने बालों में कलर करने के लिए या तो मेहंदी का इस्तेमाल करती हैं या फिर मार्केट में मौजूद कैमिकल बेस्ड हेयल कलर्स का। लेकिन इस बार आप अपने बालों को कलर करने के लिए मेथी के पत्तों का यूज करें, जो बालों को कलर करने के लाथ ही कई सारे हेयर बेनिफिट्स भी देता है।
मेथी लीव्स का हेयर कलर बनाने का तरीका
मेथी के पत्तों को हेयर कलर के रूप में इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको मेहंदी पाउडर और नेचुरल नो कैमिकल बेस्ड इंडिगो पाउडर को एक साथ लेकर मिक्स करके कुछ देर के लिए भिगोकर रख लें। इसके बाद मेथी की पत्तियों को आप पीसकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इस पेस्ट को भीगी हुई मेहंदी और इंडिगो पाउडर में मिक्स कर लें। साथ ही आप नारियल का तेल भी इसमें मिला सकती हैं। अब मिक्सचर को आप कुछ घंटों के लिए रख दें।
आइस स्विमिंग चैंपियनशिप – फिनलैंड का बड़ा समारोह
आपके लिए बेस्ट हेयर कलर आइडियाज, जो आपको देंगे स्टनिंग लुकआपके लिए बेस्ट हेयर कलर आइडियाज, जो आपको देंगे स्टनिंग लुक
मेथी लीव्स का हेयर कलर के रूप में कैसे करें यूज
इस तैयार मिक्सचर को आप धीरे-धीरे अपने बालों के स्कैल्प से लगाते हुए शुरूआत करें और बालों की नोंक तक लगाएं। पूरे बालों में लगाने के बाद इसे सूखने के लिए छोड़ दें। जब आपको लगे कि ये सूख रहा है तो इसे पानी से धोकर, शैंपू कर लें और कंडीशनर लगाना ना भूलें।
मेथी को हेयर कलर के रूप में लगाने के फायदे
मेथी को एयर कलर के रूप में यूज करने से बालों में कलर आ जाता है। इसके साथ ही कैमिकल फ्री होने की वजह से बालों को किसी तरह को कोई नुकसान भी नहीं होता है। इससे बालों के रुखेपन से भी मुक्ति मिलती है। आपके बाल मुलायम और शाइनी हो जाते हैं।