19 दिसम्बर को है कार्यशाला
भोपाल
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में 19 दिसम्बर को होने वाली कार्यशाला-सह-सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सम्मेलन स्थल पर विभिन्न स्व-सहायता समूहों द्वारा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं से संबंधित लगाये गये स्टॉलों का भी अवलोकन किया।
मंत्री सिंह ने कहा कि विभिन्न जिलों से आने वाले पदाधिकारियों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिये। सभी व्यवस्थाएँ सुनियोजित तरीके से करें। उन्होंने भोजन व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों के संबंध में जरूरी निर्देश दिये।
आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास भरत यादव ने सम्मेलन के लिये की गई तैयारियों संबंधी जानकारी दी। इस दौरान अपर आयुक्त श्रीमती रुचिका चौहान, डॉ. सतेन्द्र सिंह और नागेश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।