मध्यप्रदेश

केन्द्रीय मंत्री तोमर की बेटी का विवाह आज , सारे दिन VVIP मूवमेंट

ग्वालियर

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विभिन्न राज्यों के राज्यपाल व प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य केन्द्रीय मंत्रिगण, देश के अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री व मंत्रिगणों का आज ग्वालियर दौरा प्रस्तावित है। ये सभी अतिविशिष्ट व विशिष्ट जन ग्वालियर में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की बेटी के विवाह समारोह में सम्मिलित होने आ रहे हैं।

अतिविशिष्ट एवं विशिष्ट व्यक्तियों की यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर संभाग आयुक्त दीपक सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी श्रीनिवास वर्मा, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल सहित जिला प्रशासन व पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को अहम बैठक की।

राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा परिसर में आयोजित हुई इस बैठक में वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी, केन्द्रीय गृह मंत्री व रक्षा मंत्री की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े अधिकारी एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी आॅफ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

बैठक के बाद सभी अधिकारियों ने एयरबेस महाराजपुरा पहुंचकर गृह मंत्री एवं रक्षा मंत्री की यात्रा को ध्यान में रखकर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीणा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का विशेष विमानों से वायुसेना की एयर स्ट्रिप पर आगमन होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री व अन्य विशिष्टजन वायुमार्ग द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुंचेंगे। इसके अलावा रेलमार्ग व सड़क मार्ग से भी विशिष्ट जन ग्वालियर आएंगे।

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button