मध्यप्रदेश

टीकमगढ़ जिले के बिकास खंड जतारा के अंतर्गत

टीकमगढ़

ग्राम पंचायत करमौरा में चल रहा है नल जल योजना का कार्य गति शीघ्र जिसमें जो पाइपलाइन रोड के बगल से डाली जा रही है वह 3 फुट का नियम बताया गया है लेकिन एक फुट की गहराई में डाली जा रही है इस संबंध में ग्रामीणों ने वीडियो बनाया और कहा की मशीन को बंद रहने दो और कहा कि 3 फुट नियम के अनुसार नाली खोदकर लाइन डाली जाए और जो पाइप लाइन के जॉइंट हैं वह भी सही नहीं किये जा रहे हैं हर तरह से फर्जी कार्य किया जा रहा है जिसमें ग्राम करमौरा के कुछ दबंग भी नल जल योजना का कार्य घटिया तरीके से करा रहे है। ठेकेदार विनय शर्मा जान पूछ कर घटिया तरीके से कार्य को करवा रहे हैं। कुछ दिन पहले पत्रकार हैरान यादव ने 15 जुलाई को टंकी निर्माण में जो घटिया कसम का माल लग रहे थे उसे संबंध में उस भ्रष्टाचार के खिलाफ खबर लगाई थी।

उसमें उसे खबर का असर होते ही काम बंद हो गया था लेकिन जो टंकी का कार्य धीमी गति से चुपके चुपके कार्य किया जा रहा है। टंकी के कार्य करने वाले कारीगर ग्रामीणों से कहते हैं की टंकी का कार्य अभी बंद है लेकिन दो-तीन चार दिन में प्लर खडा करते हैं  उसके ऊपर स्ट्रक्चर बनाते हैं ऐसे ही आधे से अधिक काम को कर दिया गया है । पीएचई विभाग के एसडीओ व इंजीनियर का कहना है कि अभि टंकी का कार्य बंद है लेकिन असल में टंकी कार्य धीरे-धीरे चल रहा है पत्रकार को भी धमकी दी गई थी इस संबंध में भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है क्या ऐसे ही भ्रष्टाचार होगा प्रधानमंत्री मोदी जी की सरकार में उन्हीं की नल जल योजना का कार्य का भ्रष्टाचार अगर कोई पत्रकार खबर चलाता है तो उसको धमकाया जाता है

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button