बिहार

बिहार-नवादा में 10 साल से फरार 50 हजार का इनामी नक्सल कमांडर उमेश रविदास गिरफ्तार

नवादा।

नवादा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जहां 10 साल से फरार 50 हजार का इनामी नक्सली कमांडर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि नवादा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।

कौआकोल थाना क्षेत्र में 10 साल से फरार इनामी नक्सल कमांडर उमेश रविदास को पुलिस ने नवादा के सदर अस्पताल के समीप से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि नवादा के कौआकोल थाना क्षेत्र में 30.01.15 को आज से ठीक 10 साल पहले  कौआकोल थाना क्षेत्र अंतर्गत सेखोदेरा में करीब 150 से 200 नक्सलियों द्वारा आधुनिक हथियार से लैश होकर दो ट्रैक्टर को बीच बाजार में जला दिया गया था। स्थानीय लोगों से मोटरसाइकिल छीन लिया गया था। इन नक्सलियों के द्वारा बस्तर में सरकार द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान का विरोध किया जा रहा था और बंद घोषित कर स्थानीय लोगों से मारपीट भी किया गया था।

नक्सल कमांडर चिराग दा और सिद्दू कोड़ा का सहयोगी था उमेश
इनका नेतृत्व करने वालों में अन्य कमांडर के साथ कौआकोल का रहने वाला उमेश रविदास भी था। पुलिस द्वारा घटना की प्राथमिकी दर्जकर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। प्राथमिकी में नामजद अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार छापामारी कर रही थी। इनमें से नक्सल कमांडर चिराग दा और सिद्दू कोड़ा की मृत्यु हो चुकी है। जबकि तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इसमें एक अभियुक्त उमेश रविदास कई वर्षों से फरार चल रहा था। पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। उमेश रविदास कोलकाता इको पार्क थाना क्षेत्र में रहकर चावल का खरीद बिक्री का कारोबार कर रहा था।पुलिस इसके मूवमेंट को लगातार ट्रेस कर रही थी। फरार रहने की स्थिति में पुलिस द्वारा इनके ऊपर 50,000 इनामी राशि भी घोषित की गई थी। दिनांक 29.01.25 को गुप्त सूचना मिली कि उमेश रविदास किसी कारणवश नवादा आया हुआ है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक नवादा के निर्देशानुसार एसडीपीओ पकरीबरावां महेश चौधरी एवं कौआकोल थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस दल द्वारा घेराबंदी कर उमेश रविदास को सदर अस्पताल नवादा के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार कर उसे थाना परिसर लाया गया एवं उससे सघन पूछताछ की गई। उसने 10 वर्ष पूर्व उस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया। उमेश रविदास के विरुद्ध कई कांड दर्ज हैं, जिनका अवलोकन किया जा रहा है। गिरफ्तार नक्सल कमांडर नवादा और जमुई ऐक्सेस के बीच क्षेत्र में पूर्व में सक्रिय था। 2009 में कौआकोल थाना प्रभारी सहित पुलिस कर्मियों को नक्सलियों ने घेरकर मार दिया था और उनके हथियार छीन लिए थे, उस मामले को लेकर भी पुलिस पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार नक्सल कमांडर उमेश रविदास के खिलाफ कौआकोल थाना कांड संख्या 14/15, दिनांक 31.01.15. बारा 147/148/149/341/323/435/392/504/120 (बी)/121 (ए)/122 भादवि एवं 13/16/18/19/20 यूएपी एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button