सुकमा
जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत डीआरजी और सीआरपीएफ जवानों की संयुक्त टीम जिले के घुर नक्सली क्षेत्र ताड़मेटला में सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी, सर्चिंग के दौरान मंगलवार सुबह ताड़मेटला इलाके में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में जवानों ने दो ईनामी नक्सलियों सोढ़ी देवा एवं रवा देवा को मार गिराया है। मुठभेड़ में मारे गए इन दोनों नक्सलियों पर एक-एक लाख का ईनाम घोषित है।
सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मुठभेड़ में सभी जवान सुरक्षित है, मुठभेड़ में दो ईनामी नक्सली मारे गए हैं। जवानों ने इलाके में सर्चिंग में दो पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। इन नक्सलियों की पहचान जगरगुंडा एरिया कमेटी के अंतर्गत नक्सली सोढ़ी देवा, रवा देवा के रूप में हुई है। मारे गये दोनों नक्सली शिक्षादूत कवासी सुक्का और वर्तमान उपसरपंच ताड़मेटला पंचायत माड़वी गंगा की हत्या के साथ मिनपा केपास कोरसा कोसा की पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या जैसे अपराध में संलिप्त थे। इसके अलावा जवानों ने मुठभेड़ स्थल पर एक 12 बोर डबल बैरल राइफल और एक नग पिस्टल बरामद किया है।