मध्यप्रदेश

भोपाल में रेलवे अधिकारी बनकर ठगे 35 लाख रुपए, दो जालसाज हुए गिरफ्तार

भोपाल

भोपाल में क्राइम ब्रांच ने रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 15 बेरोजगारों से 35 लाख रुपए की ठगी करने वाले गैंग के सरगना समेत दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है। सरगना खुद को रेलवे रिक्रूटमेन्ट बोर्ड का अधिकारी बताकर ठगी करता था। उसने डीआरएम भोपाल की फर्जी सील के साथ उनके साइन कर बेरोजगारों को फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दे दिया था। इतना ही नहीं पीड़ितों का भरोसा जीतने के लिए रेलवे स्टेशन भोपाल का ट्रेनिंग के नाम पर बिजिट भी करा चुका है।

घटना के बाद से आरोपी भोपाल छोड़कर कोटा, राजस्थान में एफएनबी बेकरी में जॉब करने लगा था। मामले में सरगना के सहयोगी को भी गिरप्तार किया है। एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि श्रीनाथ पुरम कॉलोनी कोटा, राजस्थान निवासी नीरज नेल्सन बेथे पिता नेमुअल जोसफ बेथे (33) को गिरफ्तार किया गया है। वह फाइनेंस का काम करता है। आरोपी के पास से पुलिस ने एक लैपटाप, रेलवे अधिकारी की 2 सीले बरामद की है। उसके साथ ही सरगना के सहयोगी संदीप दास को भी पुलिस ने पकड़ा है।

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button