धमतरी
नेशनल हाईवे 30 पर दो कारे आपस में भीड़ गई जिसमें दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं 5 लोग घायल हो गए है जिनका इलाज जारी है। घटना धमतरी-कांकेर नेशनल हाईवे पर बालोद जिले में आने वाले पुरूर थाने के जगतरा मंदिर के पास शुक्रवार की शाम की बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक कार रायपुर डंगनिया और एक कार कांकेर जिले के लखनपुरी की बताई जा रही है। मृतक चालक लखनपुरी का रहने वाला है। लखनपुरी की कार क्रमांक सीजी 19 बीडी 4011 रायपुर से लखनपुरी की ओर जा रहे थी तभी रायपुर डंगनिया से कार क्रमांक सीजी 04 केवी 8622 में सवार लोग जगदलपुर की ओर आ रहे थे।
इसी दौरान एनएच 30 स्थित ग्राम जगतरा में दो कार की आमने-सामने भीड़ंत हो गई और घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 5 अन्य घायल बताये जा रहे हैं जिन्हें 108 के जरिये धमतरी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों कार के सामने की परखच्चे उड़ गए।