Breaking Newsबिहार

पटना में दो बड़ी इफ्तार पार्टी आयोजित, लालू और चिराग के आयोजनों पर सबकी नजरें टिकी

 पटना

बिहार में साल 2025 चुनावी वर्ष है और रमजान का पाक महीना चल रहा है। मुसलमान भाई इस माह में दिन भर रोजा रखते हैं और शाम को सामूहिक रूप से इफ्तार करते हैं। चुनावी साल में सियासी दलों की इफ्तार ने रफ्तार पकड़ लिया है। रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकारी आवास एक अणे मार्ग पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जिसमें कई दलों के नेताओं के साथ बड़ी संख्या में रोजादार शामिल हुए। आज सोमवार को पटना में दो बड़ी इफ्तार पार्टी आयोजित की जा रही है। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की ओर से इफ्तार पार्टी का आोजन किया जा रहा है। इन दोनों आयोजनों पर सबकी नजरें टिकी हैं क्योंकि इफ्तार पार्टियों में सियासत के बड़े बड़े गुल खिल जाते हैं।

जानकारी के मुताबिक पटना में 12 स्ट्रैंड रोड स्थित अब्दुल बारी सिद्दीकी के आवासस पर राष्ट्रीय जनता दल की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है जिसमें कई दलों को न्योता भेजा गया है। इस पार्टी में लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव के अलावे की राजनैतिक हस्तियों के जुटने की संभावना है। कांग्रेस और वाम दलों के नेता भी इसमें शरीक हो सकते हैं। लालू यादव की इफ्तार पार्टी राजनीति के हिसाब से बहुत अहम माना जा रहा है क्योंकि एक दिन पहले रविवार को नीतीश कुमार ने इफ्तार पार्टी दी थी जिसका कई मुस्लिम संगठनों ने बहिष्कार किया था।

हालांकि बहिष्कार बेअसर रहा क्योंकि बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने उसमें भाग लिया और मजहब के मामले में सियासत नहीं करने की नसीहत दी। जदयू और बीजेपी की ओर से आरजेडी पर वहिष्कार की साजिश रचने का आरोप लगाया गया क्योंकि इमारत ए शरिया के लेटर को राजद ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

इधर चिराग पासवान भी पटना में हैं। रविवार शाम को उन्होंने नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी में शिरकत की और सोमवार को अपनी पार्टी की ओर से इफ्तार की दावत देने वाले हैं। पार्टी के कार्यकर्ता इसकी तैयारी में जुटे हैं। सीएम नीतीश कुमार के इस दावत में शरीक होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button