अमरपाटन
एक तरफ जहां मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों अधिकारियों को सस्पेंड करने में लगे हैं। वहीं दूसरी तरफ कर्मचारियों की मनमानी से आम जनता त्रस्त हो रही है। मैहर मार्ग स्थित उमराही मोहल्ले मे विद्युत पोल में लगे इस जाले को जरा गौर से देखा जाए तो इसमें मकड़ी का जाल पूरी तरह से लग चुका है। साथ ही कई घरों के विद्युत कनेक्शन भी इसी खम्भे के द्वारा तार की सप्लाई से दिया गया है। लेकिन एक शॉर्ट सर्किट की वजह से कितने घरों की बिजली बंद हो सकती है इसका अंदाजा विद्युत विभाग के कर्मचारियों को नहीं हैं यह एक नही हर खम्भो की दुर्दशा है। जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को मार्ग पर भी सही तरह से साफ नजर नहीं आ रहा रास्ता क्योंकि इतना घना जाल लगा हुआ है कि स्ट्रीट लाईट की रोशनी मार्ग पर नहीं पहुंच पा रही। ऐसे लापरवाही पूर्ण कार्य के कारण ही आज विद्युत विभाग मनमानियो का गढ़ बन चुका है।