
टोक्यो, एपी। Tokyo Olympics 2020: जमैका ने एक से बड़ा एक एथलीट दुनिया को दिया है और एक से एक रेस जमैका में जन्म लेते हैं। कभी जमैका के उसेन बोल्ट का जलवा दौड़ में रहता था और अब रेस में जमैका की एक और महिला उसेन बोल्ट निकलकर सामने आई है, जिसने टोक्यो में जारी ओलिंपिक खेलों में 100 मीटर फर्राटा दौड़ में टूर्नामेंट का नया रिकॉर्ड कायम किया है। 10.61 सेकेंड में इस महिला ने 100 मीटर की दौड़ लगाई है।
जी हां, हम बात कर रहे हैं जमैका की ऐलेन थॉम्पसन हेरा की, जिन्होंने नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया है। थॉम्पसन ने आंधी की तरह दौड़ते हुए 100 मीटर की रेस महज 10.61 सेकेंड के समय में पूरी करते हुए लगातार दूसरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसी के साथ थॉम्पसन हेरा ने खुद को फर्राटा क्वीन (ट्रैक की रानी) के रूप में साबित कर दिया। थॉम्पसन ने 2016 रियो ओलिंपिक में भी 100 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक जीता था।
थॉम्पसन की हमवतन शैली एन फ्रेजर प्राइस (10.74 सेकेंड) ने 0.13 सेकेंड से पीछे रहते हुए रजत पदक अपने नाम किया। जमैका की ही शेरिका जैक्सन ने 10.76 सेकेंड के साथ कांस्य पदक जीता। इस तरह 100 मीटर फर्राटा दौड़ पर पूरी तरह से जमैका की महिलाओं का कब्जा रहा। 2008 बीजिंग ओलिंपिक से लेकर अब तक यह चौथा लगातार अवसर है जब महिला 100 मीटर का ओलंपिक ताज जमैका के पास गया है।
10.61 सेकेंड में महिलाओं की 100 मीटर फर्राटा दौड़ पूरी करके जमैका की ऐलेन थाम्पसन हेराहो ने ओलिंपिक में नया रिकॉर्ड कायम किया है। इससे पहले 1988 सियोल ओलिंपिक में ग्रिफिथ जायनार ने 10.62 सेकेंड के समय में सबसे तेज दौड़ पूरी की थी। इस बार के ओलिंपिक में खास बात ये रही कि पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर यानी गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज, तीनों ही मेडल जमैका की एथलीटों ने अपने नाम किए हैं।