
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। विश्व रैंकिंग में 62वें नंबर की मनिका बत्रा का टोक्यो ओलिंपिक में सफर समाप्त हो गया है।तीसरे दौर में उन्हें ऑस्ट्रिया की सोफिया पोलकानोवा से 0-4 से हार का सामना करना पड़ा। वह यूक्रेन की 20वीं वरीयता प्राप्त मारग्रेट पेसोत्सका को हराकर तीसरे दौर में पहुंची थी। वहीं अचंता शरथ कमल ने पदक की आस बरकरार रखी है। वह पुर्तगाल के टियागो अपोलोनिया को मेंस सिंगल इवेंट में हराकर तीसरे दौर में प्रवेश कर गए हैं।
मनिका बत्रा और ऑस्ट्रिया की सोफिया पोलकानोवा के बीच मैच 27 मिनट तक चला। बत्रा और पोल्कानोवा के बीच शुरू में टक्कर दिखाई दिया, लेकिन ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी ने मनिका के खिलाफ जीत हासिल की और पहला सेट 11-8 से अपने नाम किया। दूसरा सेट शुरू से ही सभी सोफिया हावी दिखीं। उन्होंने सिर्फ 4 मिनट तक चले इस सेट को 11-2 से अपने नाम कर लिया। तीसरे राउंड में उन्हें 11-5 से जीत मिली और चौथे राउंड को उन्होंने 11-7 से अपने नाम कर लिया।
शरत कमल ने मेंस सिंगल इवेंट के दूसरे दौर में टियागो को 4-2 से हराया
शरथ कमल ने सोमवार को मेंस सिंगल इवेंट के दूसरे दौर में टियागो को 4-2 से हराया। पूरा मैच 48 मिनट तक चला। गेम 1 में टियागो शानदार फॉर्म दिखे और परिणामस्वरूप उन्होंने शुरुआत में ही शरथ पर दबाव बनाते हुए इसे 11-2 से जीत लिया।कमल ने गेम 2 में वापसी की। इसे 11-8 से जीत लिया और परिणामस्वरूप मैच 1-1 से बराबरी पर आ गया। इसके बाद कमल ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए गेम 3 में 5-0 की बढ़त बना ली। 39 वर्षीय ने इस मौके को हाथ से न जाने देते हुए जल्दी ही मैच में 2-1 की बढ़त ले ली। पुर्तगाल के टियागो ने गेम 4 में वापसी की और मैच 2-2 से बराबरी पर आ गया। हालांकि, कमल ने अगले दो मैचों में जीत दर्ज की और परिणामस्वरूप वह अगले दौर में पहुंच गया। अब उनका सामना चीन के चैंपियन मा लांग से होगा।
सुतीर्था मुखर्जी भी बाहर
भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी सुतीर्था मुखर्जी भी सोमवार को टोक्यो ओलिंपिक में पुर्तगाल की फू यू के खिलाफ राउंड 2 मैच हारने के बाद महिला एकल स्पर्धा से बाहर हो गईं। फू यू ने मुखर्जी को 4-0 से हराया और यह मैच महज 23 मिनट तक चला।