Top Newsखेल

Tokyo Olympics: नीरज चोपड़ा और विनेश फोगाट को यूरोप में अभ्यास जारी रखने की अनुमति

नई दिल्ली, पीटाआइ। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने शुक्रवार को बताया कि भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और पहलवान विनेश फोगाट टोक्यो ओलंपिक के लिए रवाना होने से पहले 25 जुलाई तक यूरोप में अपने-अपने स्थानों पर अभ्यास जारी रखेंगे। 23 साल के चोपड़ा ने हाल में अंतरराष्ट्रीय सर्किट में जीत के साथ वापसी की थी। उन्होंने यूरोप के अभ्यास सह प्रतियोगिता दौरे पर लिस्बन में 83.16 मीटर की दूरी के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था।

26 साल की फोगाट ने पोलैंड ओपन में इस महीने स्वर्ण पदक जीतकर ओलंपिक की अपनी अच्छी तैयारियों का सबूत दिया था।साई की समीक्षा समिति मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) ने शुक्रवार को टोक्यो खेलों तक दोनों को विदेश में रहने के उनके संबंधित प्रस्तावों को मंजूरी दे दी।

साई के मुताबिक, ‘पुर्तगाल में छह जून से रह रहे नीरज चोपड़ा के स्वीडन के उप्साला में उनके कोच डा. क्लाउस बार्टोनिएट्स और फिजियोथेरेपिस्ट के साथ 21 जून से प्रशिक्षण शुरू करने के प्रस्ताव के लिए 34.87 लाख रुपये के खर्च को मंजूरी दे दी गई है। विनेश फोगाट अप्रैल से यूरोप में है और उन्हें ओलंपिक के लिए रवाना होने से पहले वह अभ्यास करने की छूट दे दी गई है।

Related Articles

इस प्रस्ताव में एस्टोनिया के टैलिन में 10-दिवसीय अभ्यास शिविर के बाद हंगरी के बुडापेस्ट में 16-दिवसीय शिविर शामिल है। अभ्यास में उनकी मदद के लिए कोच वोलर एकोस और फिजियोथेरेपिस्ट पूर्णिमा रमन नगोमंदिर उनके साथ रहेंगे। इसके लिए उनके 9.01 लाख रुपये की लागत से प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया है।’

शीर्ष निकाय ने यह भी कहा, ‘सरकार ने प्रशिक्षण और प्रतियोगिता के वार्षिक कैलेंडर और टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टाप्स) के माध्यम से इस ओलंपिक चक्र में नीरज पर 1.61 करोड़ रुपये, जबकि विनेश पर 1.81 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।’इसके अलावा रूस में अभ्यास कर रहे भारत के एक अन्य ओलंपिक टिकटधारी पहलवान बजरंग पूनिया के लिए अंडर-23 विश्व चैंपियन मिर्जा शुलुखिया की सेवाओं का लाभ उठाने की अनुमति दी गई है

साई ने बताया, ‘वह पहले से ही 70 किग्रा के विश्व चैंपियन (2019) डेविड बेव के साथ अभ्यास कर रहे हैं। उनके 2.53 लाख रुपये की लागत के नए प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया है। सरकार इस ओलंपिक चक्र में बजरंग पर अब तक 2.06 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है।’

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button