
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहाईं ने शुक्रवार को अपने दमदार पंचों से ऐसी कमाल कर दिखाया जिसने पूरे देश को झूमने का मौका दिया। शानदार खेल दिखाते हुए रिंग में चीनी ताइपे खिलाड़ी निएन चिन चेन को पस्त करते हुए इस स्टार मुक्केबाज ने भारत के टोक्यो ओलिंपिक के दूसरे पदक के इंतजार को खत्म किया। 4-1 की बड़ी जीत के साथ लवलीना ने सेमीफाइनल में जगह पक्की की और भारत का मुक्केबाजी में कांन्स पदक पक्का हो गया।
असम की मुक्केबाज लवलीना ने शुक्रवार को 69 किलोग्राम भार वर्ग के मुकाबले में चीनी ताइपे की खिलाड़ी को मात दी और भारत के लिए मुक्केबाजी में कांन्य पदक को पक्का कर दिया। अब सेमीफाइनल में भारतीय मुक्केबाज जब नंबर वन सीड तुर्की की खिलाड़ी के खिलाफ उतरेंगी तो नजर फाइनल का टिकट हासिल कर सिल्वर मेडल पक्का करने की होगी।
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारत की बेटी को टोक्यो ओलिंपिक में शानदार कामयाबी हासिल करने के लिए शुभकामना संदेश दिया है।
लवलीना की इस शानदार जीत के बाद से ही तमाम चाहने वालों के बधाई संदेश आ रहे हैं। पूर्व खेल मंत्री किरण रिजुजू ने इस स्टार मुक्केबाज का वीडियो शेयर कर उनके बधाई दी है।
वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भी भारत की इस महिला मुक्केबाज को शानदार कामयाबी हासिल करने पर अपनी शुभकामनाएं दी है।
पूर्व भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह जो अब पेशेवर मुक्केबाजी में उतर चुके हैं ने भी भारत का दूसरा पदक पक्का करने पर लवलीना को बधाई दी।