Top Newsखेल

Tokyo Olympics 2020 Opening Ceremony से पहले बुरी खबर, कोरोना के 19 मामले आए सामने

टोक्यो, एएनआइ। Tokyo Olympics 2020 के खेलों की आयोजन समिति ने शुक्रवार को जानकारी दी है कि उद्घाटन समारोह के दिन 19 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जो किसी न किसी तरह ओलंपिक खेलों से जुड़े हुए हैं। इनमें से तीन सदस्य टोक्यो ओलंपिक एथलीट विलेज में रह रहे हैं, जिन्हें कोविड 19 टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। टोक्यो में संक्रमित लोगों की संख्या इस महीने सबसे ज्यादा पाई गई है, जिसमें विदेश के तीन एथलीट भी शामिल हैं, जो अब 14 दिनों के आइसोलेशन में हैं।

क्योडो न्यूज के अनुसार, ओलंपिक क्रेडेंशियल वाले शेष 16 लोगों में तीन ठेकेदार और मीडिया के तीन सदस्य भी शामिल हैं। तीन ओलंपियनों में से, एक ओलंपिक खेल गांव में रह रहा था। आयोजन निकाय ने कहा है कि दो चेक गणराज्य से थे और तीसरा एथलीट नीदरलैंड से था। 1 जुलाई से अब तक कुल 106 मामले टोक्यो ओलंपिक से जुड़े सामने आ गए हैं और ये संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ओलंपिक के उद्घाटन समारोह से पहले इतने लोगों का संक्रमित पाया जाना संदेह पैदा करता है, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में लोग एक जगह हैं तो फिर कोरोना के कुछ मामले सामने आना लाजमी है।

आयोजन समिति के दैनिक मिलान में खेल से पहले ट्रेनिंग कैंप में कोविड 19 पॉजिटिव पाए जाने वाले एथलीटों और टीम के अधिकारियों को इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है। एथलीटों के गांव में पहला मामला पिछले शनिवार को सामने आया था। उस व्यक्ति को विदेशों से खेलों से संबद्ध व्यक्ति के रूप में सूचीबद्ध किया गया था। कोरोना पॉजिटिव के निकट संपर्क में आने वाले एथलीट उस समय तक प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं, जब तक कि आयोजन शुरू होने के छह घंटे के भीतर उन्हें नेगेटिव नहीं पाया जाता।

ओलंपिक शुक्रवार की रात आधिकारिक रूप से शुरू हो जाएंगे, क्योंकि टोक्यो में आपातकाल की स्थिति बनी हुई है, जो 22 अगस्त तक चलेगी, जिसमें 8 अगस्त को समाप्त होने वाले खेलों की पूरी अवधि शामिल होगी। नेशनल स्टेडियम में उद्घाटन शो सहित लगभग सभी ओलंपिक कार्यक्रम का शुभारंभ हो जाएगा। वायरस के प्रसार के खिलाफ एहतियात के तौर पर दर्शकों के बिना इस मेगा इवेंट का आयोजन किया जाएगा।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button