
नई दिल्ली, जेएनएन। Tokyo Olympics 2020: जापान के टोक्यो में जारी ओलिंपिक खेल अब समापन की ओर हैं। आज यानी रविवार को इन खेलों का अंतिम दिन है और समापन समारोह के साथ टोक्यो ओलिंपिक खेलों का समापन हो जाएगा और पेरिस में 2024 में होने वाले ओलिंपिक खेलों के लिए सोमवार को एक नई सुबह होगी। टोक्यो में ओलिंपिक समापन समारोह में भारत की तरफ से ध्वज वाहक कौन होगा। इस बात की भी पुष्टि हो हो गई है।
टोक्यो ओलिंपिक समापन समारोह में भारत की तरफ से ध्वज वाहक शनिवार को देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा नहीं, बल्कि शनिवार को ही कांस्य पदक जीतने वाले भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया होंगे। आज इन खेलों का समापन समारोह होना है, जिसमें देश का तिरंगा थामे बजरंग पूनिया नजर आएंगे। कोरोना के बीच सफल रूप से संपन्न हुए ओलिंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह की तरह समापन समारोह भी टोक्यो के राष्ट्रीय ओलिंपिक स्टेडियम में आयोजित होगा।
ओलिंपिक के समापन समारोह के दौरान देशों की परेड में पहलवान बजरंग उदघाटन समारोह में ध्वज वाहक बने भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और मुक्केबाज एमसी मेरी कोम की जगह लेंगे। समापन समारोह में टोक्यो के गवर्नर युरिको कोइके अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आइओसी) अध्यक्ष थामस बाक को ओलिंपिक ध्वज सौपेंगे, जो इसे पेरिस के मेयर ऐनी हिडाल्गो को सौंपेंगे, जहां पर अगला 2024 पेरिस ओलिंपिक खेला जाएगा।
फ्रांस के राष्ट्रगान की प्रस्तुति के बाद स्टेडियम में फ्रांस का राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा, जिससे पेरिस 2024 ओलिंपिक की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी। इसी के साथ एथलीट भी आने वाले ओलिंपिक खेलों की तैयारियां शुरू कर देंगे। वहीं, भारत भी चाहेगा कि ओलिंपिक में पदकों की संख्या को पेरिस में कम से कम दो अंकों में पहुंचाए। हालांकि, अभी इन खेलों में काफी समय है और भारत को अन्य प्रतिस्पर्धाओं में भी खिलाड़ी मिल सकते हैं।