उत्तर प्रदेश

आज कोलकाता में निवेशकों के संग रोड शो करेगी योगी की टीम, साइन होंगे एमओयू

यूपी 

यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के नेतृत्व में टीम योगी मंगलवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रोड शो करेगी। यहां से मुंबई, चेन्नई और दिल्ली की तरह ही बड़े पैमाने पर निवेश प्रस्ताव प्राप्त करने और फिर एमओयू साइन कर प्रस्तावों को जमीन पर लाने की तैयारी है।

कोलकाता में मंगलवार को टीटागढ़ वेगन्स लिमिटेड, बर्जर पेंट्स ग्रीनटेक एनवायरमेंट प्राइवेट लिमिटेड, टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड, एलेनबेरी, अनमोल फीड्स, श्याम मैटेलिका, ईस्टर्न इक्वीपमेंट इएनटी, लक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड, श्याम स्टील, कैप्टन स्टील, अरेवा इलेक्ट्रॉनिक्स, चर्नाक हॉस्पीटल एसकेएम ग्रुप, मिल वैले टेक्नोलॉजी, नियोगी टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड, डाइनेमिक इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड, एसए एक्सपोर्ट्स, हल्दीराम, अम्बुजा न्योटिया, लिंडे ग्रुप, टेक्नो इलेक्ट्रिक ग्रुप के साथ बीटूजी मीटिंग होगी। जिसमें उद्यमियों को उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं और अवसरों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। 

बीटूजी मीटिंग के बाद रोड शो में करीब डेढ़ सौ से अधिक उद्यमी, निवेशक एवं व्यापारी शामिल होंगे। नन्दी के साथ श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विकास राज्य मंत्री अजीत सिंह पाल, अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, सचिव एमएसएमई और निर्यात प्रोत्साहन प्रांजल यादव, यूपीसीडा सीईओ मयूर महेश्वरी, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम आदि भी गए हैं। मदेश के विभिन्न महानगरों में घरेलू निवेशकों से मुलाकात के पूर्व टीम योगी विश्व के 16 देशों के 21 शहरों में रोड शो व बीटूजी मीटिंग कर 7.12 लाख करोड़ रूपए का निवेश प्राप्त कर चुकी है।
 

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button