दुर्ग
ग्राम बासीन में तीन दिवसीय पंडवानी समारोह का आयोजन 23 से 25 दिसंबर तक किया जा रहा है। यह जानकारी आदिवासी लोककला अकादमी के नवल शुक्ला ने दी।
उन्होंने बताया कि पंडवानी के पुरोधा गायक झाडृूराम देवांगन के ग्राम बासीन में आयोजित इस पंडवानी समारोह में छत्तीसगढ़ के पंडवानी गायक अपनी-अपनी प्रस्तुति देंगे। इसमें श्रीमती अमृता साहू, मीना साहू, प्रभा यादव, अर्जुन सेन, चेतनलाल देवांगन, प्रहलाद गुलशन निषाद, श्रीमती ऋतु वर्मा, दुष्यंत द्विवेदी, श्रीमती इंदिरा जांगड़े, श्रीमती शांति चेलक, कन्हैया बांद्रे, पद्मश्री डा. तीजन बाई, श्रीमती ऊषा बारले और लाखनलाल धु्रव अपनी प्रस्तुति देंगे। यह समारोह दिन भर का रहेगा जो तीन दिनों तक चलेगा।