रायपुर।
मरीन ड्राइव में स्थित मोमोज सेंटर संचालक पर तीन युवकों ने देर रात चाकू से हमला कर दिया। इस मामले में तेलीबांधा पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है जो मरीन ड्राइव स्थित बीएसयूपी कालोनी के रहने वाले हैं।
तेलीबांधा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मरीन ड्राइव में देर रात मोमोज सेंटर संचालक पुरन जयसिंह से पुराने लेनदेन के विवाद के चलते तीन युवकों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। इस चाकूबाजी में जयसिंह के जांघ में चोट आई है, फिलहाल वह खतरे से बाहर है। जयसिंह की रिपोर्ट पर तेलीबांधा पुलिस ने राजा कलौरे, मनोज देवागंन, नानकी पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। घायल और आरोपी मरीन ड्राइव स्थित बीएसयूपी कालोनी के रहने वाले है।