छत्तीसगढ़रायगढ़

चोरी की बैटरी के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़। थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक जितेन्द्र एसैया के नेतृत्व में मुखबिर सूचना पर बिन्नी ढाबा, पूंजीपथरा के पास पूंजीपथरा स्टाफ द्वारा 3 लड़कों को बैटरी बिक्री के लिये ग्राहक तलाश करते समय पकड़ा गया । थाना प्रभारी पूंजीपथरा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीनों लड़के चोरी की बैटरी खपाने की ताक में ट्रक वालों से बैटरी का मोल-भाव कर रहे हैं। पूंजीपथरा पुलिस द्वारा पकड़े गये युवक- ललित अगरिया पिता मुकुंद अगरिया उम्र 23 साल साकिन पुसल्दा थाना घरघोड़ा के कब्जे से एक 12 वोल्टेज बैटरी कीमत ₹9000 तथा संतोष नाग पिता स्वर्गीय मंगल सिंह नाग उम्र 24 साल साकिन कोड़तराई थाना लैलूंगा और भागीरथी अगरिया पिता हरिशंकर अगरिया उम्र 22 साल साकिन टिभाऊडीह खाले थाना पूंजीपथरा के कब्जे 1-1 12 वोल्टेज बैटरी कुल ₹12,000 की 3 बैटरी जप्त किया गया है । पूंजीपथरा स्टाफ के द्वारा पूछताछ करने पर तीनों लड़के अपने पास रखी हुई बैटरी के संबंध कोई संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर युवकों द्वारा चोरी की संपत्ति रखे जाने के संबंध में पूंजीपथरा पुलिस द्वारा पृथक-पृथक इस्तगासा धारा 41(1+4) सीआरपीसी/379 भादवि के तहत कार्रवाई कर जेएमएफसी घरघोड़ा के न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है । थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक जितेन्द्र एसैया, सहायक उप निरीक्षक जयराम सिदार, आरक्षक भागवत प्रसाद रत्नाकर, चन्द्रशेखर चन्द्राकर की अहम भूमिका रही है।

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button