रायपुर। आबकारी विभाग में लगातार होने वाला घोटाला थमने का नाम नहीं ले रहा है अब बाहरी व्यक्ति की बजाये प्लेसमेंट कंपनी के कर्मचारी लगातार घोटालो को अंजाम देने में लगे हुए है। प्लेसमेंट कंपनी में कार्यरत अमित शर्मा द्वारा विगत कुछ दिन पहले कंपनी के आला अधिकारियों व आबकारी विभाग के आला अधिकारियों से सांठ गाँठ करके भाटागांव स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में व्यक्ति को सुपरवाइजर के पद पर तैनात किया है अब आलम यह है कि जिसे सुपरवाइजर बनाया गया खबर लगने के बाद उसे सेल्समैन के पद पर नियुक्त कर दिया गया वहीं जिसके लिए उससे 80 हज़ार रूपये कि मोटी रकम भी वसूली गई। वहीं नए सुपरवाइजर के लिए 1.5 लाख रूपये लेकर विवेक दिव्या (जो कि ओवर रेटिंग के आरोप में पूर्व में ही ब्लैक लिस्टेड है) इसके करीबी व्यक्ति को भाटागाव शराब दुकान का जिम्मा दिया गया है।
विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमित शर्मा ने इस व्यक्ति से सुपरवाइजर पद पर नियुक्ति के एवज में एक से डेढ़ लाख रुपए की मोटी रकम वसूली थी। अमित शर्मा पर किसी प्रकार कि कोई कार्रवाई न होने का संदेह अब इस ओर इशारा करता है कि अमित शर्मा द्वारा किये गए गड़बड़ घोटालों में कंपनी के एमडी पिरन सिंह और आबकारी उपायुक्त रामकृष्ण मिश्रा का भी तो कहीं बराबर का हांथ है…? शायद इसी वजह से अभी तक अमित शर्मा पर अभी तक किसी भी प्रकार कि कोई कार्रवाई नहीं हुई।
विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमित शर्मा आबकारी उपयुक्त रामकृष्ण मिश्रा व BIS (बॉम्बे इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी इंडिया लिमिटेड) कंपनी के एमडी पिरन सिंह के बेहद ही करीबी माने जाते हैं यही कारण है कि अमित शर्मा हर किसी को अधिकारी का धौंस दिखाकर मनमानी पर मनमानी किए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार अमित शर्मा जिसे जब चाहे जहां चाहे जिस पद पर चाहे नियुक्त कर सकता है जानकारी तो यह भी है कि आज अमित शर्मा द्वारा भाटागांव के शराब दुकान से वर्तमान सुपरवाइजर को उसके पद से पृथक कर दूसरे सुपरवाइजर को इसकी जगह नियुक्ति दी जा रही है जिसके एवज में अमित शर्मा को मोटी रकम भी मिली है। कुछ कर्मचारियों ने नाम न उजागर करने के शर्त पर बताया कि एरिया मैनेजर अमित शर्मा ने 1-1 लाख रूपये लेकर इन सभी कर्मचारियों को आयोग्य होने के बावजूद शराब दुकानों में कार्य करने योग्य बना दिया। अब देखने वाली बात तो यह होगी की आखिरकार कब तक अमित शर्मा को अभयदान दिया जाता है या उसके ऊपर भी कोई कार्यवाही की जायेगी।