बाज़ार

लॉन्चिंग के बाद से ही नुकसान दे रहा ये IPO, अब शेयर में आई सबसे बड़ी गिरावट

 नई दिल्ली 
इस साल आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए कुछ निवेशक मालामाल हुए तो वहीं कई अब भी मुनाफे के इंतजार में हैं। जो आईपीओ नुकसान में चल रहे हैं उनमें से एक Inox ग्रीन एनर्जी सर्विसेज भी है। बीते शुक्रवार को इस आईपीओ ने लॉन्चिंग के बाद की सबसे बड़ी गिरावट देखी है।

क्या है हाल:  विंड एनर्जी ऑपरेशन और मेंटेनेंस सर्विस प्रोवाइड करने वाली Inox ग्रीन एनर्जी सर्विसेज के शेयर की कीमत बीएसई पर 53.20 रुपये है। यह एक दिन पहले के मुकाबले 2.47% की गिरावट है। वहीं, कारोबार के दौरान शेयर का भाव 53.15 रुपये तक गया, जो अब तक का निचला स्तर है। 

इश्यू प्राइस तक नहीं पहुंचा: आपको बता दें कि इस कंपनी का आईपीओ 11 नवंबर को खुलकर 15 नवंबर को बंद हुआ था। इसका प्राइस बैंड 61-65 रुपये में तय किया गया था। इसकी लिस्टिंग डिस्काउंट पर हुई थी जबकि इस शेयर का ऑल टाइम हाई 63.95 रुपये है। कहने का मतलब ये है कि जिन निवेशकों को आईपीओ अलॉट हुआ वो अब भी मुनाफे के इंतजार में हैं।

आईपीओ की डिटेल: लॉन्चिंग के वक्त कंपनी ने बताया था कि 740 करोड़ रुपये के आईपीओ से जुटाई गई रकम का उपयोग कंपनी द्वारा ऋण चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। बता दें कि Inox ग्रीन एनर्जी सर्विसेज, आईनॉक्स विंड की एक सहायक कंपनी है और Inox जीएफएल समूह की कंपनियों का हिस्सा है।  आईनॉक्स विंड की वर्तमान में आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज में 93.84 प्रतिशत हिस्सेदारी है। हाल ही में Inox ग्रीन एनर्जी सर्विसेज ने तीन स्पेशल यूनिट्स (SPV) में अपनी समूची इक्विटी हिस्सेदारी गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी को बेच दी है। 
 

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button