खेल

मेलबर्न में बारिश के चलते तीसरे दिन का खेल समाप्त, रेड्डी के शतक के दम पर भारत 358/9

मेलबर्न

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल बारिश के चलते समाप्त हो गया है। नीतीश रेड्डी के शतक के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 474 रनों के आगे 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन बना लिए हैं। रेड्डी 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से 105 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। उनका साथ मोहम्मद सिराज दे रहे हैं। भारत अभी भी मेजबानों से 116 रन पीछे है। नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर के बीच 8वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई जिस वजह से टीम इंडिया फॉलो ऑन भी टालने में कामयाब रही। सुंदर ने 162 गेंदों पर 50 रन बनाए।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2025-25 के तहत भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में जारी है. ऑस्ट्रेल‍िया के 474 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने भी  मैच के तीसरे दिन स्टम्प तक 358/9 (116 ओवर) का स्कोर बना लिया है.

Related Articles

मोहम्मद स‍िराज (2 नॉट आउट) और नीतीश कुमार रेड्डी (105 नॉट आउट) क्रीज पर जमे हुए हैं. रेड्डी ने इस पारी के माध्यम से अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा. भारत ऑस्ट्रेल‍िया के स्कोर से फ‍िलहाल 116 रन पीछे है.

इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेल‍िया की टीम ने पहली पारी में 474 रनों बनाए थे. स्टीव स्म‍िथ ने 140 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट ल‍िए.

टीम इड‍िया की पारी की हाइलाइट्स
भारत की ओर से पहली पारी में ओपन‍िंंग करने के ल‍िए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल उतरे. लेकिन रोहित शर्मा द‍िन के दूसरे ही ओवर में कंगारू कप्तान पैट कम‍िंंस की गेंद पर चलते बने. वहीं केएल राहुल सही लय में लग रहे थे लेकिन वह भी पैट कम‍िंंस की गेंद पर बोल्ड हो गए.

इसके बाद कोहली और यशस्वी ने म‍िलकर 102 रनों की पार्टनरश‍िप की. लेकिन फ‍िर एक रन  चुराने के चक्कर में यशस्वी जायसवाल 82 रन पर आउट हो गए. इसके बाद स्कोरबोर्ड में एक रन और जुड़ा था क‍ि स्कॉट बोलैंड ने प‍िच पर जम चुके व‍िराट कोहली को व‍िकेट के पीछे एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट करवा द‍िया. फ‍िर नाइटवॉचमैन आकाश दीप (0) भी बोलैंड की गेंद पर आउट हो गए. इस तरह यशस्वी, कोहली और आकाश दीप का व‍िकेट 6 रनों के अंदर ग‍िर गया‍. जब दूसरे द‍िन का खेल खत्म हुआ तो भारत का स्कोर पांच विकेट पर 164 रन था.

तीसरे दिन के खेल में रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने अच्छी शुरुआत की और कुछ अच्छे शॉट्स लगाए. जब ऐसा लग रहा था कि ये पार्टनरशिप जम गई है, तभी ऋषभ पंत (28) अपना धैर्य खो बैठे और रैम्प शॉट मारने के चक्कर में स्कॉट बोलैंड की गेंद पर थर्ड मैन पर नाथन लायन के हाथों लपके गए. फिर कुछ देर बाद जडेजा भी 17 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. जडेजा को लायन ने एलबीडब्ल्यू किया. इसके बाद नीतीश रेड्डी और वॉश‍िंंगटन सुंदर ने आपस में 127 रनों की शानदार पार्टनरश‍िप की, लेक‍िन सुंदर (50) जड़ते ही आउट हो गए. इसके बाद बुमराह डक पर आउट हो गए.

भारत का स्कोरकार्ड : 358/9 (116 ओवर)

बल्लेबाजव‍िकेटरन 
रोह‍ित शर्मा कैच बोलैंड, बोल्ड कम‍िंंस 03
केएल राहुल बोल्ड कम‍िंंस24 
यशस्वीरन आउट 82
कोहलीकैच कैरी, बोल्ड बोलैंड 36
आकाश दीपकैच लायन, बोल्ड बोलैंड 00
ऋषभ पंतकैच लायन, बोल्ड बोलैंड28
रवींद्र जडेजाLBW लायन17
सुंदर कैच स्म‍िथ, बोल्ड लायन 50
बुमराह कैच ख्वाजा, बोल्ड कम‍िंंस 00

विकेट पतन: 1-8 (रोहित शर्मा, 2 ओवर), 2-51 (केएल राहुल, 15 ओवर), 153-3 (यशस्वी जायसवाल, 41), 154-4 (विराट कोहली, 42.1), 159-5 (आकाश दीप, 44.3), 191-6 (ऋषभ पंत, 55.4 ओवर), 221-7 (रवींद्र जडेजा, 64.5 ओवर), 348-8 (वॉशिंगटन सुंदर, 112 ओवर), 350-9 (जसप्रीत बुमराह, 113.3)

 

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button