खेल

IPL 2023 ऑक्शन में ये 5 दिग्गज गेंदबाज बनेंगे आकर्षण का केंद्र, होगी पैसों की बारिश

 नई दिल्ली 

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 की नीलामी का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, टीमें खिलाड़ियों के हालिया फॉर्म और उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें अपनी टीम में जरूरत के मुताबिक लेने के लिए गहन 'विश्लेषण' मे जुटी हुयी हैं। कोच्चि में 23 दिसंबर  को शुरू होने वाली नीलामी में टी20 क्रिकेट के कुछ बड़े नामों की बोली लगेगी। आईपीएल की 10 फ्रेंचाइजी आगामी सीज़न के लिए अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए कतार में पैसा लेकर खड़ी होंगी। नीलामी के लिए टीमों की नजर उन खिलाड़ियों पर होगी जो गेंद से अपना जादू दिखा सकें और दुनिया की समृद्धशाली लीगों के फेहरिस्त में शुमार आईपीएल में टीम की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हों।  

शीर्ष 5 गेंदबाज जिनकी आईपीएल 2023 की नीलामी में बोली लगनी निश्चित है। उनमें इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉपले हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने हालिया प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता है। इंग्लैंड के छह फुट सात इंच लंबा यह तेज गेंदबाज खेल के अंतिम फाइनल ओवर में भी विकेट के दोनों ओर गेंद को स्विंग कराने में सक्षम है।  इस साल की नीलामी में रीस टॉपले को किसी भी टीम के लिए बोली लगाना खास होगा। वह पहले ही एशिया में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। इस साल की शुरुआत में भारत के खिलाफ उनका प्रदर्शन इस तथ्य का प्रमाण है। 75 लाख के आधार मूल्य के साथ कई टीमों को टॉपले को अपनी टीम में लेने की खासी जद्दोजहद हो सकती है।

इसके अलावा इंग्लैंड की हालिया जीत में अहम भूमिका निभाने वाले आदिल रशीद आईपीएल 2023 की नीलामी में टीमों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनेंगे। रशीद ने लगातार दुनिया के कुछ सबसे अच्छे विस्फोटक खिलाड़ियों को अपने चंगुल में फंसाया है। इंग्लिश गेंदबाज के तरकश में विभिन्नता है, लेकिन उनकी सबसे पसंदीदा गुगली है। जिससे वह बड़े-बड़े खिलाड़ियों को फंसा देते हैं।

    टी20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एडम जम्पा 2020 ने अपनी सनसनीखेज गेंदबाजी से सबस हैरत में डाल दिया था। पहले आईपीएल के तीन सत्रों में जम्पा ने पुणे और बैंगलोर फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया है। कई टीमें उन्हें अपनी टीम में लेना चाहती होंगी। जम्पा विकेट लेने वाले खिलाडी हैं और उसका एशिया में एक शानदार रिकॉर्ड रहा है, जिससे वह इस साल की नीलामी में किसी भी पक्ष के लिए मैच विनर बन सकते हैं।
 
   उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज शिवम मावी ने 2018 अंडर-19 विश्व कप में अपनी तेज गति से सभी को अचम्भे में डाल दिया था। तेज गेंदबाज ने आईपीएल में गेंदबाजी करते हुए लगातार 140 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति निकाली है। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले सत्र मे तीन करोड़ में खरीदा था। मावी आईपीएल में टीमों के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, क्योंकि वह विकेट लेने का एक अच्छा विकल्प हैं। आईपीएल में उनका पिछला अनुभव उन्हें ज्यादातर टीमों के लिए अच्छा खरीददार बनाता है, क्योंकि वह निचले क्रम में बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनका हालिया प्रदर्शन इसका प्रमाण है, क्योंकि उन्होंने टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश के लिए सबसे अधिक विकेट लिए हैं।

    न्यूजीलैंड के 30 साल के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने इस आईपीएल 2023 नीलामी में बहुत कुछ हासिल करने के लिए तैयार हैं। वह अपनी शानदार गति और गेंदबाजी करने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं। मिल्ने ने अब तक आईपीएल के चार सत्रों में भाग लिया है और तीन टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। उनकी सबसे बड़ी ताकत उनकी गेदबाजी में विविधता हैं और वह बल्लेबाजों को रोकने के लिए अपनी धीमी गेंदें और यॉर्कर डालने में सक्षम हैं।
 

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button