मुरैना
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बदमाशों ने कपडा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना 31 मार्च देर शाम की है। बानमौर कस्बे के सदर बाजार स्थित महावीर क्लॉथ स्टोर के संचालक 55 वर्षीय कैलाश बीती रात दुकान में बैठे हुए थे। उसी समय 2 बदमाश दुकान में घुसे और थोड़ी देर रुकने के बाद गोली मार दी। घटना का CCTV वीडियो वायरल हो रहा है।
घटना को अंजाम देकर दोनों आरोपी फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशों को तलाश रही है। हालांकि बताया जा रहा है कि मृतक व्यापारी का ग्वालियर में प्रॉपटी को लेकरा किसी से विवाद चल रहा था। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौक़े पर पहुंची और घायल व्यापारी को तुरंत ग्वालियर अपोलो अस्पताल में भेजा गया।लेकिन अस्पताल पहुँचने से पहले ही व्यापारी ने अपना दम तोड़ दिया।
आपको बता दें की मृतक ओम प्रकाश गुप्ता कांग्रेस पार्टी से नगर परिषद में पार्षद का चुनाव लड़ चुके हैं। घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक राकेश मावई मौके पर पहुंच गए और उन्होंने इस घटना की घोर निंदा की है। इस घटना के बाद बानमौर के व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है, और प्रशासन से हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है।
आरोपी युवक 21-22 साल की उम्र के दिखाई दे रहे हैं। एक आरोपी जींस के साथ सफेद रंग की टीशर्ट पहने हुए हैं और दूसरे नीले रंग की शर्ट। नीले रंग की शर्ट वाले आरोपी ने पिस्टल से दो फायर किए और सफेद रंग की टीशर्ट वाले आरोपी ने कट्टा से एक फायर किया। पुलिस बदमाशों को तलाशने में जुट गई है।