फिल्म जगत

अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है

अल्लू अर्जुन के फैन्स को 'पुष्पा' के मेकर्स ने तगड़ा सरप्राइज दिया है। अल्लू अर्जुन का 8 अप्रैल को बर्थडे है और एक दिन पहले ही मेकर्स ने 'पुष्पा 2' का ऐसा वीडियो रिलीज किया है, जिसे देख एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है। मेकर्स ने 'पुष्पा 2' की कहानी और उसके रोमांच भरे ट्विस्ट की शानदार झलक पेश की है। फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है।

टीजर में दिखाया गया है कि पुष्पा तिरुपति जेल से भाग चुका है और उसे 8 गोलियां लगी हैं। किसी को भी पता नहीं है कि पुष्पा जिंदा है या फिर मर गया है। जंगल से सिर्फ कपड़े मिलते हैं। एक महीने तक कुछ अता-पता नहीं चलता और इस बीच दंगे भी भड़क जाते हैं। लोग इस बात को लेकर टेंशन में हैं कि आखिर पुष्पा है कहां? कहीं पुलिस पुष्पा की लाश को छुपा तो नहीं रही है?

अब होगा पुष्पा का रूल
तभी टीवी चैनल पर खबर दिखाई जाती है कि जंगल में एक आदमी को देखा गया है। चादर लपेटे हुए यह शख्स उन कैमरों में कैद होता है, जिनमें शेरों को मॉनिटर किया जाता है। कैमरे में नजर आता है कि दहाड़ता हुआ शेर पीछे हट जाता है और सामने एक आदमी चलता हुआ नजर आता है, जो असल में पुष्पा है।

दोबारा शूट होगी पूरी 'पुष्पा'?
Pushpa 2: The Rule की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां पर 'पुष्पा: द राइज' खत्म हुई थी। फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। इसे सुकुमार डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, पर फिलहाल इसे अगले साल तक के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है। हाल ही खबर आई थी कि मेकर्स ने 'पुष्पा 2' की शूटिंग रोक दी है और जो कुछ भी शूट किया गया था, उसे डिलीट करने का फैसला किया। डायरेक्टर सुकुमार फिल्म के रिजल्ट से खुश नहीं थे और इसलिए उन्होंने इसे पोस्टपोन करने का फैसला किया है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button