मऊ
मऊ जिले में अमिला क्षेत्र के एक कॉलेज में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक छात्र अपने पेट्रोल से भरा बोतल लेकर चिल्लाते हुए खुद पर छिड़कने लगा। कॉलेज के शिक्षकों व कर्मचारियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
बताया जा रहा है कि छात्र अपनी ही कक्षा की एक छात्रा से एकतरफा प्रेम करने लगा। कई बार इजहार के बावजूद छात्रा ने जवाब नहीं दिया। शनिवार दोपहर में वह फिल्मी स्टाइल में परिसर में पहुंचा। हाथ में पेट्रोल से भरी बोतल ले रखा था। इस बीच चिल्लाते हुए शरीर पर पेट्रोल छिड़कने लगा। यह देख कालेज प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में शिक्षकों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर शांति भंग की आशंका में एसडीएम न्यायालय में चालान प्रस्तुत किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।