ग्वालियर
पंडित गुरुशरण शर्मा पंडोखर सरकार को जान से मारने की धमकी देने वाले महेश श्रीवास अब तक फरार है। पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी है। वहीं पुलिस ने 6 अप्रैल से होने जा रहे 1111 कुंडीय महा यज्ञ में पर्याप्त सुरक्षा देने की तैयारी कर ली है। धमकी देने के मामले में दतिया में महेश श्रीवास के खिलाफ प्रकरण दर्ज हो चुका है।
पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के बाद आरोपी महेश श्रीवास के संबंध में जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह ग्रामीण यांत्रिकी विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं। वे पंडोखर सरकार के ही गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनकी तलाश की, लेकिन एफआईआर होते ही वे फरार हो गए हैं। इस धमकी के बाद एसपी प्रदीप शर्मा ने पंडोखर में होने वाले 1111 कुंडीय महायज्ञ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त बल देने की तैयारी कर ली है।
दरअसल एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति पंडोखर सरकार को आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करते हुए गोली मारने की धमकी दे रहा है। वीडियो सामने आने के बाद दतिया जिले में स्थित पंडोखर धाम में रहने वाले 38 साल के सोनू शर्मा पिता वीरेंद्र शर्मा ने वीडियो में धमकी देते नजर आ रहे ग्वालियर निवासी आरोपी महेश श्रीवास के खिलाफ पंडोखर थाने में शिकायत की।जिसके बाद इस मामले में आरोपी महेश श्रीवास पर धारा 506 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
महेश श्रीवास, 64 वर्षीय उन्हीं के गांव के रहने वाले हैं। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा से रिटायर हुए हैं। उनकी तलाश की जा रही है। वे अभी फरार है। पंडोखर सरकार को सुरक्षा दी जाएगी। कल से उनके यहां पर यज्ञ शुरू हो रहा है। हमने सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें बल दिया है।
प्रदीश शर्मा, एसपी दतिया