Breaking Newsछत्तीसगढ़

रायपुर: राह चलते लोगों का मोबाईल छीनने वाला पकड़ाया

रायपुर। राह चलते लोगो का मोबाइल फ़ोन चोरी करने वाले आरोपी अयान अली को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर)/अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) अभिषेक महेश्वरी के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजीव शर्मा पर्यवेक्षण में चोरी लूट पर प्रभावी अंकुश के लिये चलाए जा रहे अभियान के तहत् उरला पुलिस को मोबाईल चोरी एवं रास्ते चलते मोबाइल झटकने वाले एक आदतन अपराधी को पकड़ने में उरला थाना पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है जिसके कब्जे से 05 नग मोबाईल कीमती लगभग 75000/- रूपये जप्त किया गया।

उरला पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि बुधवारी बाजार बीरगांव के पास एक व्यक्ति चोरी के मोबाईल को बिक्री करने के लिये ग्राहक तलाश रहा है। पुलिस पार्टी तत्काल मौके पर गई और मुखबीर के बताये हुलिये कद काठी के एक लड़के को पकड़ा गया.. उसको चेक करने पर उसके पास पाॅंच मोबाईल मिले, पूछताछ पर उसने अलग-अलग चोरी और छीना झपटी के मामले में उन मोबाईलों को प्राप्त करना और बेचने का प्रयास करना बताया। आरोपी के कब्जे से 05 नग मोबाईल कीमती लगभग पचहत्तर हजार रूपये जप्त कर विधिवत गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध 41(1+4) जॉफौ 379 भादवि के तहत् कार्यवाही की जाकर आज दिनॉंक 21.12.2022 को ज्युडीशियल रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपी

01. अयान अली पिता कौसर अली उम्र 18 साल साकिन रसौली थाना पानापुर जिला छपरा बिहार हाल गाजी नगर बीरगांव बाम्बे बेक्री पास सैफ खान का मकान थाना उरला जिला रायपुर छ.ग.

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button