नई दिल्ली। ईरान से चीन जा रहे एक विमान में बम की सूचना से हड़कंप मच गया है। इस विमान का भारतीय वायुसेना के विमान पीछा कर रहे हैं। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को इस ईरानी विमान में बम होने का ट्रिगल अलर्ट तब मिला, जब वह भारतीय हवाई क्षेत्र से गुजर रहा था।
यह विमान दिल्ली में नहीं रुकता है। यह अब चीन की ओर बढ़ रहा है। सुरक्षा एजेंसियां विमान की निगरानी कर रही हैं। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने यह खबर दी है।
तेहरान से ग्वांगझू जा रहा विमान, जयपुर में उतरने का सुझाव पायलट ने नहीं माना
दिल्ली एटीसी के सूत्रों ने बताया कि यह विमान ईरान से चीन में ग्वांगझू जा रहा था। बम की सूचना को लेकर महान एयर ने दिल्ली हवाई अड्डे एटीसी से संपर्क किया। उस वक्त एयरलाइन को दिल्ली में तत्काल लैंडिंग की धमकी मिली थी। दिल्ली एटीसी ने विमान को जयपुर जाने का सुझाव दिया लेकिन विमान के पायलट ने इससे इनकार कर दिया और भारतीय हवाई क्षेत्र छोड़ दिया।
दिल्ली में उतारने की अनुमति नहीं दी गई
विमान में बम की सूचना मिलते ही भारतीय सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं, हालांकि उसे दिल्ली में उतारने की अनुमति नहीं दी गई। इस बीच, भारतीय वायुसेना को अलर्ट किया गया। इस पर पंजाब और जोधपुर एयरबेस से दो सुखोई विमान इस ईरानी विमान के पीछे लगा दिए गए।