मध्यप्रदेश

जबलपुर की धरा पर आध्यात्मिक चेतना का आलोक, मानवता और युवा ऊर्जा का दिव्य संगम

भोपाल

सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं सत्कार योग्य निरंकारी राजपिता रमित जी की पावन छत्रछाया में 23 मार्च, 2025 को जबलपुर के गुलशन ग्रीन एवं रक्षा फार्म के पीछे, जे.डी.ए. स्कीम-41, विजय नगर, जबलपुर (मध्य प्रदेश) में भव्य राज्य स्तरीय निरंकारी संत समागम का आयोजन किया जा रहा है। प्रातः 11:00 से सायं 4:00 बजे तक होने वाले इस दिव्य आयोजन को लेकर श्रद्धालु भक्तों के हृदयों में अपार श्रद्धा और उत्साह का दिव्य संचार हो रहा है।

भक्तजन पूर्ण श्रद्धा और उत्साह से तैयारियों में संलग्न हैं, ताकि यह समागम एक दिव्य और सार्थक आध्यात्मिक संगम बन सके। इस शुभ अवसर पर प्रेम, शांति और एकता की मधुर धारा प्रवाहित होगी जो सभी को आत्मिक उन्नति की ओर प्रेरित करेगी।  इस अवसर पर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में एकत्र होकर सत्संग की मधुरता और आध्यात्मिक आनंद का अनुभव करेंगे।
समागम स्थल पर सभी आवश्यक तैयारियाँ की जा रही हैं ताकि प्रत्येक श्रद्धालु को दिव्यता और भक्ति का अद्भुत अनुभव प्राप्त हो। भक्तजन पूरी निष्ठा और सेवाभाव से समागम स्थल को स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित बनाने में योगदान दे रहे हैं। लंगर, प्याऊ, चिकित्सा सुविधा, पार्किंग और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। स्थानीय प्रशासन भी इस आयोजन की सफलता हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहा है।

इस संत समागम से पूर्व युवाओं को प्रेरित करने और उनकी ऊर्जा को सकारात्मक एवं रचनात्मक दिशा देने के उद्देश्य से 21 एवं 22 मार्च को ‘निरंकारी यूथ सिम्पोजियम’ का आयोजन किया जाएगा। इस सिम्पोजियम का केंद्र बिंदु ‘द सिक्स एलीमेंट’ (छः तत्व) होगा, जिसके माध्यम से युवाओं को आध्यात्मिक शिक्षा को व्यावहारिक जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी जाएगी। इस आयोजन में स्कीट, गीत, पैनल डिस्कशन और संवादात्मक गतिविधियों के माध्यम से जीवन मूल्यों, अनुशासन, प्रेम और आत्मिक शांति का महत्व उजागर किया जाएगा। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के युवा श्रद्धालु इसमें उत्साहपूर्वक भाग लेंगे और प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा और विचारों को अभिव्यक्त करेंगे।
यह सिम्पोजियम केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक यात्रा होगी, जिसका उद्देश्य युवाओं में सेवा, एकता और समर्पण की भावना को जागृत करना है। यह आयोजन उन्हें आध्यात्मिक रूप से समृद्ध करने के साथ-साथ उनकी सकारात्मक ऊर्जा को समाज हित में लगाने की दिशा भी प्रदान करेगा।
निसंदेह आध्यात्मिक शांति, प्रेम और विश्वबंधुत्व का यह दिव्य संगम भक्तों एवं आने वाले अनुयायियों के जीवन को सार्थकता प्रदान करेगा, जहां हर हृदय सेवा, समर्पण और सत्य की भावना से ओत-प्रोत होकर आनंद की दिव्य अनुभूति प्राप्त करेगा। इस पावन संत समागम में सभी श्रद्धालु भक्त, नगरवासी, बुद्धिजीवी एवं प्रभु प्रेमी जन सादर आमंत्रित है।

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button