नारायणपुर
जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत डीआरजी एवं छस बल की संयुक्त टीम अभियान हेतु धनोरा-ओरछा एवं की ओर रवाना हुई थी। थाना धनोरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मलसकट्टा में नक्सलियों द्वारा लकड़ी का स्मारक बनाया गया था, जिसे आज सुरक्षा बलों द्वारा उक्त नक्सली स्मारक को आग लगाकर नष्ट किया गया है।
इसके साथ ही सुरक्षा बल द्वारा क्षेत्र में सर्चिंग गस्त के दौरान ग्राम भटबेड़ा में सुरक्षा बल एवं आम जनता को नुकसान की नीयत से रखे बिजली के वायर, फटाखे, आदि नक्सल सामग्री बरामद किया गया है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही डीआरजी एवं 9 वीं वाहिनी छस बल की संयुक्त टीम के द्वारा किया गया है।