प्रयागराज
उमेश पाल हत्याकांड में शामिल रहने के आरोपी अतीक अहमद के ड्राइवर और मुंशी समेत पांच आरोपियों से आज पूछताछ हो रही है। पुलिस को इनसे पूछताछ के लिए कोर्ट से छह घंटे की कस्टडी रिमांड मिली है। पुलिस की अर्जी पर सोमवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार गौतम ने आदेश में स्पष्ट कर दिया कि आरोपितों को आमने-सामने बैठाकर इनसे सिर्फ विवेचक ही पूछताछ करेंगे। कोई बरामदगी नहीं कराएंगे। थर्ड डिग्री का प्रयोग नहीं किया जाएगा।
पुलिस कस्टडी की अवधि चार अप्रैल की सुबह 9 बजे से तीन बजे तक है। यह आदेश न्यायालय ने हत्याकांड के मुकदमे के सह विवेचक संजय कुमार सिंह के प्रार्थना पत्र पर अभियोजन अधिकारियों एवं आरोपितों की ओर से अधिवक्ता राधेश्याम पांडेय एवं निसार अहमद के तर्कों को सुनकर दिया। धूमनगंज पुलिस ने 21 मार्च को मोहम्मद इकबाल, कैश, मोहम्मद नियाज, राकेश उर्फ लाला और अरशद उर्फ कटरा को गिरफ्तार किया था।