मुंबई
प्रियंका चोपड़ा की नाराजगी उस वक्त खूब छलकती है जब उनसे बॉलीवुड से दूरियां बनाने को लेकर सवाल पूछा जाता है।प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने बताया था कि कैसे उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में फैले नेपोटिज्म के कारण लोगों ने दरकिनार कर दिया था. इसी क्रम में अब प्रियंका चोपड़ा ने एक मैगजीन से बातचीत में अपनी शुरुआती करियर के दिनों की कुछ कड़वी यादें शेयर की हैं. प्रियंका ने बताया कि एक फिल्म में शूटिंग के दौरान एक डायरेक्टर उनका अंडरवेयर देखना चाहता था.
प्रियंका चोपड़ा ने कहा, 'ये घटना 2002-2003 की है. मैं इंडस्ट्री के लिए नई थी, और उस डायरेक्टर के साथ पहली बार काम कर रही थी. फिल्म में मैं एक अंडरकवर एजेंट की भूमिका में थी, और फिल्म के एक सीन में मुझे अपने कपड़े उतारने थे. मैं चाहती थी कि इस सीन के लिए मैं कई कपड़ों में नजर आऊं, लेकिन डायरेक्टर ने कहा था- नहीं, मुझे इनका अंडरवेयर देखना है, वर्ना कोई इस फिल्म को क्यों देखने आएगा?'
प्रियंका को अंडरवियर में देखना चाहता था डायरेक्टर
प्रियंका के मुताबिक डायरेक्टर ने ये बात सीधे उनसे नहीं कही बल्कि उनके सामने उनके स्टाइलिस्ट से कही थी. इस घटना के बाद उन्होंने आखिरकार फिल्म छोड़ दी थी और डायरेक्टर को बाय बोल दिया था.
हाल ही में उन्होंने प्रियंका चोपड़ा ने बताया था कि कैसे उन्हें इंडस्ट्री में लोगों ने एक कॉर्नर में कर दिया था। प्रियंका ने कहा था कि उन्हें खुद को सबके साथ खड़ा रखने इंडस्ट्री के लोगों के साथ बीफ भी खाना पड़ा था। प्रियंका ने कहा था कि वह इंडस्ट्री में पॉलिटिक्स से थक गई थीं। प्रियंका चोपड़ा ने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा कि फिल्म में शूटिंग के दौरान डायरेक्टर उनका अंडरवेयर देखना चाहते थे।
रियंका ने उस फिल्म को लात मार दी
दो दिनों तक काम करने के बाद आखिरकार प्रियंका ने उस फिल्म को लात मार दी और प्रॉडक्शन हाउस को अपनी जेब से पैसे भरकर उन्हें टाटा बाय बाय कर दिया। डायरेक्टर के बारे में बातें करते हुए प्रियंका ने कहा कि वह उनका चेहरा रोज-रोज नहीं देख सकती थीं।