विदेश

विनाशकारी टॉरनेडो से अमेरिका में बढ़ रहा है मौतों का आंकड़ा

अमेरिका

अमेरिकी दक्षिणी और मध्य पश्चिमी क्षेत्रों में आए इस हिंसक टॉरनेडो से मरने वालों की संख्या 32 तक पहुंच गई है, जबकि कई घायल हो गए हैं. टेनेसी के मैकनेरी काउंटी में में दो लोगों की मौत रिपोर्ट की गई है. इससे पहले शनिवार को सात लोगों की मौत की खबर आई थी. टॉरनेडो की वजह से कई घरों पर पेड़ गिर गए हैं और कई इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं.
 
विनाशकारी टॉरनेडो से जूझ रहे अमेरिका में मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. अमेरिकी दक्षिणी और मध्य पश्चिमी क्षेत्रों में आए इस हिंसक तूफान से मरने वालों की संख्या 32 तक पहुंच गई है, जबकि कई घायल हो गए हैं. इस टॉरनेडो ने 11 राज्यों में भारी तबाही मचाई है. मेम्फिस पुलिस की ओर से बताया गया कि शनिवार को मेम्फिस और टेनिसी में टॉरनेडो की तेज हवाओं से कई घरों पर पेड़ गिर गए. इनके गिरने के बाद 3 लोग मृत पाए गए, जिनमें दो बच्चे भी शामिल थे.

टेनेसी में दो और लोगों की मौत
स्थानीय मीडिया के अनुसार अधिकारियों ने बताया है कि टेनेसी के मैकनेरी काउंटी में में दो लोगों की मौत रिपोर्ट की गई है. इससे पहले शनिवार को सात लोगों की मौत की खबर आई थी. टेनेसी डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ ने रविवार को टॉरनेडो से तीन और मौत होने की जानकारी दी है. हालांकि इस विभाग की ओर से और अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है.

Related Articles

राष्ट्रपति ने जताया शोक
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने टॉरनेडो की वजह से हुई इन मौतों पर शोक जताया है. उन्होंने जारी एक बयान में कहा कि 'हम स्थिति का आकलन कर रहे हैं. हमें अपनों के खोने का दुख है. हम जानते हैं कि मृतकों के परिवार इस समय किस स्थिति से गुजर रहे होंगे. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने देश के कई इलाकों को प्रमुख आपदा क्षेत्र घोषित किया था.'

इससे पहले हुई थीं 21 लोगों की मौत
इससे एक दिन पहले आई खबरों के मुताबिक, अमेरिका में टॉरनेडो से 21 मौतें रिपोर्ट की गई थीं. शुक्रवार तड़के संयुक्त राज्य अमेरिका के दक्षिण और मध्यपश्चिम भागों में विनाशकारी टॉरनेडो ने तबाही मचाई थी. इलिनोइस में मौसम के प्रकोप के दौरान चार और लोगों की मौत हो गई थी, जिसके साथ टॉरनेडो में मरने वालों की संख्या 21 हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, अलग अलग जगहों पर 60 से अधिक बवंडर का अलर्ट जारी किया गया था.

कई इमारतों को बड़ी क्षति
न्यूज एजेंसी के मुताबिक अमेरिकी राज्य के अधिकारियों ने बताया कि "बड़ा और विनाशकारी बवंडर" शुक्रवार दोपहर अरकांसस में लिटिल रॉक व अन्य जगहों पर आया. जिसमें कई घर तबाह हो गए और इसके चलते कई लोगों की मौत हो गई, साथ ही कई घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. अर्कांसस डिपार्टमेंट ऑफ इमरजेंसी मैनेजमेंट की एक प्रवक्ता लाट्रेशा वुड्रूफ ने बताया कि क्रॉस काउंटी में लिटिल रॉक के पूर्वोत्तर में चार लोग मारे गए थे. वीन में, तस्वीरों से पता चलता है कि कई इमारतों को व्यापक क्षति हुई है.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button