देश

चिंतपूर्णी मंदिर में उमड़ी भीड़, प्रशासन के फूले हाथ-पांव

चिंतपूर्णी
धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में चैत्र नवरात्र समाप्त होने के बाद लगातार श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि दर्ज की गई है। 30 मार्च को मेले समाप्त हो गए थे, लेकिन उसके बाद चिंतपूर्णी में श्रद्धालुओं की संख्या में इतनी ज्यादा बढ़ौतरी हुई है कि मंदिर प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं। शनिवार को चिंतपूर्णी में 50,000 से अधिक श्रद्धालु मां चिंतपूर्णी के दरबार में पहुंचे।

मंदिर न्यास चिंतपूर्णी में तैनात किए गए गृहरक्षक और एक्स सर्विसमैन व्यवस्थाओं को बनाने में नाकाम साबित हुए। श्रद्धालु एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में व्यवस्थाओं को तहस-नहस करते हुए मंदिर की ओर बढ़ रहे थे। हालांकि जब मंदिर रोड पुराना बस अड्डा मुख्य बाजार में श्रद्धालुओं की संख्या में काफी वृद्धि हो गई तो कुछ देर के लिए पुलिस और गृहरक्षकों को मोगा धर्मशाला के पास ऊपर जाने से श्रद्धालुओं को रोकना पड़ा, लेकिन फिर भी श्रद्धालु इधर-उधर से निकलकर मंदिर रोड पर चले गए।

श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए 8 घंटे का समय लग रहा था, लेकिन कुछ श्रद्धालु कम समय में ही दर्शन करके जा रहे थे। चिंतपूर्णी में तैनात होमगार्ड के पी.सी. पूर्ण सिंह ने बताया कि व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए होमगार्ड के जवान पूरी कोशिश कर रहे थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button