नई दिल्ली
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा और तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं, यह मैच 22 दिसंबर को शुरू होना है. चोट की वजह से रोहित शर्मा पहला मैच भी नहीं खेल पाए थे, बीसीसीआई ने अब दूसरे मैच को लेकर भी उनके अनुपस्थित होने की पुष्टि कर दी है.
बीसीसीआई द्वारा जारी दी गई है कि रोहित शर्मा अभी भी बीसीसआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में उनके बाएं अंगूठे में चोट लग गई थी. मेडिकल टीम का कहना है कि रोहित शर्मा को पूरी तरह फिट होने में अभी कुछ वक्त लगेगा, ताकि वह ठीक से बल्लेबाजी, फील्डिंग कर सकें.
रोहित शर्मा के अलावा तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी भी दूसरे टेस्ट से बाहर हुए हैं, जिनकी मांसपेशियों में खींचाव आया है. नवदीप सैनी अब सीधा बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी जाएंगे, जहां मेडिकल टीम उनकी निगरानी करेगी.
दूसरे टेस्ट के लिए भारत की स्क्वॉड: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट