खेल

टीम इंडिया ने आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट ड्रॉ कराया, BGT ने आर अश्विन के करियर पर भी लगाया पूर्ण विराम

नई दिल्ली
टीम इंडिया ने बुधवार 18 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ कराया। इसी के साथ एक भारतीय दिग्गज ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। ये दिग्गज कोई और नहीं, बल्कि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन थे। आर अश्विन ने गाबा टेस्ट मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया। इसी के साथ अश्विन उन दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए, जिनका टेस्ट करियर या इंटरनेशनल करियर ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के साथ समाप्त हुआ। इनमें वीरेंद्र सहवाग, एमएस धोनी और सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों का नाम शामिल है।

जब भारतीय टीम को घर पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के हाथों क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी थी। उसी समय लग गया था कि तीन सीनियर खिलाड़ियों का टेस्ट करियर खतरे में है। इनमें आर अश्विन के अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम था। हालांकि, रोहित और विराट को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। अगर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंचती है तो फिर ये खिलाड़ी आपको खेलते हुए नजर आएंगे। भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल से चूक जाती है तो फिर दोनों या फिर कम से कम एक खिलाड़ी का टेस्ट करियर बीजीटी के साथ समाप्त हो सकता है।

अश्विन के रिटायरमेंट के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली को अपने टेस्ट क्रिकेट में डूबते जहाज को फिर से किनारे पर लाने के कम से कम दो और मौके हैं, क्योंकि दो टेस्ट मैच अभी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाकी हैं। विराट कोहली एक शतक जरूर जड़ चुके हैं, लेकिन बाकी पारियों में वे फ्लॉप रहे हैं और पिछले काफी मैचों में उनके बल्ले से रन नहीं निकले। आपको जानकर हैरानी होगी कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के साथ भारत के 6 बड़े खिलाड़ियों का टेस्ट या इंटरनेशनल करियर पहले समाप्त हो चुका है, जिनमें पूर्व कप्तान एमएस धोनी, सौरव गांगुली, स्पिनर अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग का नाम शामिल है। इस लिस्ट में अब आर अश्विन शामिल हो गए हैं, जिनके करियर पर पूर्ण विराम लगा है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button