भोपाल
मध्यप्रदेश में वन अधिकार अधिनियम और पेसा नियमों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में टास्क फोर्स का गठन किया गया है। राज्य शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स में मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव वन और प्रमुख सचिव जनजातीय कार्य सहित, डॉ. शरद लेले, मिलिंद थत्ते, श्याम सिंह कुमरे सेवानिवृत्त भाप्रसे डॉ. मिलिंद दांडेकर प्राध्यापक एसजीएसआईटीएस इंदौर, श्रीमती संपतिया उईके पूर्व राज्य सभा सांसद, माधव सिंह डाबर अध्यक्ष वन विकास निगम, कालू सिंह मुजालदा सदस्य जनजातीय मंत्रणा परिषद, डॉ. रूप नारायण मांडवे सदस्य जनजातीय मंत्रणा परिषद को सदस्य तथा अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास को सदस्य सचिव बनाया गया है।