रायपुर
पार्टी के अंदर चल रही अंतर कलह पर विराम लगाते हुए ग्रामीण जिला भाजपा अध्यक्ष अनिमेष कश्यप (बॉबी) को पार्टी ने अध्यक्ष पद से मुक्त करते हुए प्रदेश कार्यसमिति में विशेष आमंत्रित सदस्य के रुप में रखा है। वहीं ग्रामीण अध्यक्ष के ओहदे पर टंकराम वर्मा की नियुक्ति की है जो अनिमेष कश्यप की जगह लेंगे। दूसरी ओर संगठन में फेरबदल करते हुए अशोक पांडे को प्रहलाद रजक की जगह जिला संगठन प्रभारी बनाया गया है।
बताया गया कि अनिमेष कश्यप को काफी सक्रिय माना जाता रहा है, लेकिन उन्हें हटाने के पीछे पार्टी की अंदरूनी खींचतान को प्रमुख वजह बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि जिला प्रभारी प्रहलाद रजक से उनकी ठन गई थी। इससे परे गोढ़ी में पिछले दिनों प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव के दौरे के पहले विरोध प्रदर्शन के चलते उन्हें बदला गया है।