खेल

टैमी ब्यूमोंट ने टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़कर रचा इतिहास, एशेज सीरीज में किया कमाल

नई दिल्ली

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय पुरुष ही नहीं, बल्कि महिला टीम के बीच भी एशेज सीरीज खेली जा रही है। मेंस क्रिकेट में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाती है, लेकिन वुमेंस क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेली जाती है। इसी दौरान एकमात्र टेस्ट मैच में इंग्लैंड की बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट ने दोहरा शतक जड़कर इतिहास रचा। वह ये कारनामा करने वाली पहली इंग्लैंड की पहली महिला क्रिकेटर हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टैमी ब्यूमोंट ने 331 गेंदों में 27 चौकों की मदद से 208 रनों की पारी खेली। टेस्ट क्रिकेट में वह दोहरा शतक लगाने वाली देश की पहली और ओवरऑल आठवीं महिला खिलाड़ी हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया की चार खिलाड़ियों ने ये कमाल किया हुआ है, जबकि भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की महिला खिलाड़ियों ने एक-एक बार इस उपलब्धि को अपने नाम करने में सफलता हासिल की है।
 

टैमी ब्यूमोंट के दोहरे शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 463 रन बनाए। इस तरह ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम को महज 10 रनों की बढ़त ही मिली। ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है। टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 82 रन है। इंग्लैंड की टीम अब इस मैच में तभी वापसी कर सकती है, जब जल्द से जल्द विकेट निकाले।  

वुमेंस टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो ये चौथा सबसे बड़ा निजी स्कोर किसी खिलाड़ी का है। इससे पहले 242 रन पाकिस्तान की किरन बलूच ने बनाए हैं, जबकि 214 रन भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज ने बनाए। वहीं, 213 रनों की पारी ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी ने खेली है। इस तरह अब टैमी ब्यूमोंट 208 रनों के साथ इस लिस्ट में चौथे पायदान पर विराजमान हो गई हैं। उनके बाद चार और नाम आते हैं।

 

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button