छत्तीसगढ़

तीन गांवों में सर्वे पूरा, योजनाबद्ध तरीके से किए गए सामूहिक प्रयास से मिली सफलता

रायगढ़

1 अप्रैल 2023 से चलाए जा रहे सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 अभियान के अंतर्गत योजनाबद्ध तरीके से सर्वेक्षण का कार्य जिले में किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज रायगढ़ जिले के तीन गांवों में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। जिसमें रायगढ़ विकासखंड का भेलवाटिकरा और घरघोड़ा विकासखंड के दो गांव ग्राम पंचायत नवागांव के तेंदूभांठा एवं ग्राम पंचायत भेंगारी के खोखरोआमा में सर्वे पूरा कर लिया गया है। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से किए गए सामूहिक प्रयास का ही परिणाम है कि जिले में तीन गांवों में सर्वे पूर्ण हो चुका है। उन्होंने गांवों में सर्वे कार्य पूर्ण होने पर प्रगणक, रोजगार सहायक, सरपंच, सुपरवाईजर को बधाई दी है।

ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार 01 अप्रेल से पूरे प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत परिवारों का सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण शुरू हो गया। जो 30 अप्रैल तक चलेगा। कलेक्टर श्री सिन्हा के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में सर्वे का कार्य किया जा रहा है। जिसमें प्रगणक घर-घर संपर्क कर जानकारियां एकत्र कर रहे हैं। इसी क्रम में गत दिवस कलेक्टर श्री सिन्हा ने सर्वे का निरीक्षण भी किया था। उन्होंने सर्वे दलों से कहा था कि आपको मिले गांवों के घर के हिसाब से प्रतिदिन का सर्वे का लक्ष्य तय करके उसे पूर्ण करें, जिससे काम व्यवस्थित हो सके। साथ ही सुपरवाईजर्स को लगातार फील्ड की मॉनिटरिंग करने को कहा था। जिसके परिणाम स्वरूप आज रायगढ़ एवं घरघोड़ा विकासखण्ड के तीन गांवों का सर्वे का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण किया गया है। जिसमें जनपद पंचायत रायगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत भेलवाटिकरा में सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिसमें 342 परिवार शामिल थे। इसी तरह घरघोड़ा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत नवागांव के तेंदूभांठा में निवासरत 87 परिवार एवं ग्राम पंचायत भेंगारी में खोखरोआमा में निवासरत 37 परिवारों का भी सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button