मध्यप्रदेश

सुव्यवस्थित छात्रावास संचालन के लिए अधीक्षकों को किया गया मोटिवेट, कमियां मिली तो होगी सख्त कार्रवाई

एडीएम एवं एसीटीडब्लू ने ली अधीक्षकों की बैठक

अनूपपुर
छात्रावासों की व्यवस्था में सुधार के लिए जनजाति कार्य विभाग के अंतर्गत संचालित छात्रावासों के अधीक्षकों की बैठक 08 जनवरी 2023 को कलेक्ट्रेट स्थित सोन सभागार में आयोजित की गई जिसमें विकासखंड पुष्पराजगढ़ ,जैतहरी एवं कोतमा के छात्रावास/आश्रमो के अधीक्षको को छात्रावास संचालन के संबंध में अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह,एसडीएम जैतहरी एवं जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त श्री विजय डेहरिया,एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी पुष्पराजगढ़ श्री भोग सिंह मरावी ने छात्रावास संचालन के कार्यों के संबंध में विस्तार से मार्गदर्शन प्रदान किया  बैठक में अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह एवं जनजाति कार्य विभाग के प्रभारी सहायक आयुक्त व एसडीएम जैतहरी श्री विजय डेहरिया द्वारा छात्रावास आश्रमो अधीक्षकों को मध्य प्रदेश भंडार क्रय नियम तथा सेवा उपार्जन नियम 2015 का पालन करने एवम छात्रावास परिसर को स्वच्छ रखने तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को को कहा गया।

उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जिस मद में राशि प्राप्त होती है उसी मद में राशि को उपयोग किया जाए। तथा शासन के दिशा निर्देश अनुसार छात्रावास का सुव्यवस्थित एवं समर्पण भावना से संचालन करने के लिए छात्रावास अधीक्षकों को मोटिवेट किया गया उन्हें यह भी निर्देश दिए गए कि अगर बार-बार निर्देशों के बाद भी छात्रावास अधीक्षकों द्वारा छात्रावास के संचालन व व्यवस्था में कमी मिलती है तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button