कानपुर
कानपुर के रावतपुर में एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक बेकाबू होकर चाय की गुमटी में जा घुसा। ट्रक की चपेट में आकर चाय विक्रेता के भाई की मौके पर मौत हो गई जबकि चाय विक्रेता समेत तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। कंट्रोल रूम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से ट्रक को हटवाया। मिली जानकारी के अनुसार नमक फैक्ट्री चौराहे पर रहने वाले अजय कुमार शनेश्वर चौराहे के पास श्रेया हॉस्पिटल के सामने चाय की दुकान लगाते हैं। शनिवार सुबह 8 बजे उनकी दुकान पर शिवनगर निवासी आनंद अपने भाई विपिन के साथ चाय पी रहा था। इसी दौरान नमक फैक्ट्री की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक अचानक बेकाबू होकर पान की गुमटी में घुस गया। ट्रक की चपेट में आकर मौके पर ही आनंद ने दम तोड़ दिया। जबकि उसका भाई विपिन चाय विक्रेता और कबाबुद्दीन नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
कंट्रोल रूम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से ट्रक को हटाकर आनंद के शव को बाहर निकाला। रावतपुर एसओ संजय कुमार शुक्ला ने बताया कि ट्रक ड्राइवर और हेल्पर को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम भेजेंगे की कार्रवाई की जाएगी।